BHOPAL. BJP ने लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के लिए शनिवार शाम को सूची जारी कर दी है। इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी उम्मीदवार होंगे। पहली लिस्ट में 28 महिला उम्मीदवार के साथ ही 27 एससी और 18 फीसदी एसटी को टिकट दिया गया है। इसी के साथ यूपी से 51 उम्मीदवारों का भी ऐलान किया गया है। बीजेपी के पहली लिस्ट में 50 साल से कम के 47 युवा उम्मीदवार हैं। लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट ( BJP's first list for Lok Sabha elections )में एमपी से 24 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों से उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ की लिस्ट: रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को टिकट
बीजेपी ने सात सांसदों के टिकट काटे, दो रिपीट
सरगुजा- चिंतामणि महाराज
रायगढ़- राधेश्याम राठिया
जांजगीर- चांपा कमलेश जांगडे
कोरबा- सरोज पांडे
बिलासपुर- तोखन साहू
राजनंदगांव- संतोष पांडे
दुर्ग- विजय बघेल
रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल
महासमुंद- रूपकुमारी चौधरी
बस्तर- महेश कश्यप
कांकेर- भोजराज नाग
सीट उम्मीदवार
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाह
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्रा
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी
रतलाम- अनीता नागर
खरगौन- गजेंद्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उइके
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
- किरार समाज से शिवराज सिंह, रोडमल नागर, दर्शन सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
टिकट मिलने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर किया पोस्ट