BHOPAL. कांग्रेस में टूट का सिलसिला लगातार जारी है। विदिशा से कांग्रेस के पूर्व विधायक और विदिशा लोकसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार रहे शशांक भार्गव बीजेपी ज्वाइन करेंगे। वे थोड़ी ही देर में सदस्यता लेने वाले हैं। भार्गव की बीजेपी में ज्वाइनिंग के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
बीजेपी की 6वीं लिस्ट जारी
लोकसभा चुनाव के लिए BJP की छठवीं लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट में 3 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। बीजेपी की इस लिस्ट में राजस्थान के दो नामों में करौली-धौलपुर से इंदुदेवी जाटव और दौसा से कन्हैयालाल जाटव हैं। वहीं इनर मणिपुर से एक नाम थौनाओजम बसंत कुमार सिंह हैं।
अब तक 405 प्रत्याशियों की घोषणा
लोकसभा चुनाव के लिए अब तक बीजेपी ने 405 प्रत्याशियों की घोषणा की है। रविवार को लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की थी। 111 प्रत्याशियों की इस सूची में हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत, यूपी के मेरठ से अरुण गोविल, पुरी से संबित पात्रा को टिकट दिया गया है। झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, यूपी के गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले चार लिस्ट में 291 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।