पंजाब में कारोबारी से 1 करोड़ मांगने पर ''ब्लैकमेलर हसीना'' गिरफ्तार: अश्लील इंस्टाग्राम रील्स से फंसाकर देती थी धमकियां

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पंजाब में कारोबारी से 1 करोड़ मांगने पर ''ब्लैकमेलर हसीना'' गिरफ्तार: अश्लील इंस्टाग्राम रील्स से फंसाकर देती थी धमकियां

PANJAB. पंजाब के लुधियाना में कारोबारियों को फंसाने वाली ब्लैकमेलर हसीना बेनकाब हुई है। इंस्टाग्राम पर अर्धनग्न होकर रील डालकर वह कारोबारियों को फंसाती। फिर उनसे बातचीत कर अपनी न्यूड फोटो भेज देती। 'हनीट्रैप' में फंसाने के बाद बदनामी का डर दिखा ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। कोई पैसे न देता तो गैंगस्टरों से धमकियां दिलवाती। लुधियाना पुलिस ने जसनीत कौर उर्फ राजवीर नाम की इस इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को अरेस्ट कर लिया है। उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दूसरे लोगों को की गई ब्लैकमेलिंग का पता चल सके। पुलिस के मुताबिक, उसके करीब 2 लाख फॉलोअर्स का पता चला है। जसनीत के साथ इस काम में उसका एक कांग्रेसी नेता लक्की संधू भी मददगार निकला।



संगरूर की रहने वाली है जसनीत कौर



जसनीत कौर संगरूर की रहने वाली है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर एडल्ट रील डालनी शुरू कर दी। उसे उम्मीद थी कि इससे उसे फॉलोअर्स बढ़ेंगे और वह फेमस होने के साथ मोटे पैसे भी कमाएगी। हालांकि, उसकी ये मंशा पूरी न हुई तो वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आई।



कारोबारी गुरबीर को धमकी देने पर हुआ जसनीत का खुलासा



दरअसल, लुधियाना के कारोबारी गुरबीर को जसनीत ने फंसाना शुरू किया। उसने गुरबीर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। कारोबारी गुरबीर ने इस मामले में मोहाली में केस दर्ज करवा दिया। इसके बावजूद जसनीत नहीं रुकी। उसने गुरबीर को गैंगस्टरों से धमकियां दिलवानी शुरू कर दी। यह देख गुरबीर लुधियाना में मॉडल टाउन थाने की पुलिस के पास पहुंच गए। वहां पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।



लक्की संधू के गैंगस्टरों के साथ लिंक है



थाना मॉडल टाउन की SHO गुरशिंदर कौर मुताबिक गुरबीर ने मोहाली पुलिस थाना में भी 2022 को जसनीत कौर पर मामला दर्ज करवाया था, उसकी भी जानकारी पुलिस के पास है। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि धमकियां देने वाला व्यक्ति साहनेवाल के लक्की संधू के खास है। पुलिस के मुताबिक लक्की संधू के गैंगस्टरों के साथ लिंक है। पुलिस लक्की संधू की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है।



पुलिस पूछताछ में जसनीत कौर ने ये बताया




  • फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने अश्लील वीडियो बनाई : जसनीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहती थी। पहले वह नॉर्मल वीडियो डालती थी लेकिन उस पर फॉलोअर्स और व्यूज नहीं मिले। इसके बाद उसने अपनी ही अश्लील वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिसके बाद उसके अकाउंट्स पर फॉलोअर्स बढ़ने के साथ व्यूज भी बढ़ने लगे।


  • इंस्टाग्राम पर 3 अकाउंट बनाए: जसनीत कौर ने बताया कि वह 2 साल से इंस्टाग्राम पर एक्टिव है। अश्लील वीडियो की वजह से व्यूज तो मिल जाते लेकिन लोग फॉलो नहीं करते थे तो उसने 3 अकाउंट बना रखे हैं। जिसके जरिए वह अपनी अश्लील वीडियो डालती थी।

  • प्रोफाइल से स्क्रीनशॉट लेकर करती थी ब्लैकमेलिंग: पुलिस पूछताछ में पता चला कि जसनीत कौर की अश्लील वीडियो देखकर उसे मैसेज आते थे या वह खुद भी प्रोफाइल चैक कर मैसेज कर देती थी। जब बातचीत शुरू होती तो वह अपनी कुछ न्यूड फोटो भेज देती। चैटिंग चलती रहती और फिर वह उसके रिकॉर्ड का स्क्रीनशॉट लेकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर देती।



  • 75 लाख की रखी BMW



    पुलिस जांच के मुताबिक, जसनीत कौर ने 75 लाख की BMW गाड़ी रखी हुई है। पुलिस आरोपी महिला का पिछला रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है। महिला की कॉल डिटेल पर भी पुलिस वर्क कर रही है।


    Jasneet Kaur arrested in Punjab demanded 1 crore from businessman 'Blackmailer Haseena' arrested used to trap her with obscene Instagram reels पंजाब में जसनीत कौर अरेस्ट कारोबारी से 1 करोड़ मांगे 'ब्लैकमेलर हसीना' गिरफ्तार अश्लील इंस्टाग्राम रील्स से फंसाती थी