सरकारी नौकरी में प्राप्त नंबरों का खुलासा गोपनीयता का उल्लंघन नहीं: HC

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकारी भर्ती में अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों के खुलासे को निजता का हनन मानने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना सार्वजनिक हित में आवश्यक है। 

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
Bombay HC का बयान
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सरकारी भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का खुलासा उनकी गोपनीयता का उल्लंघन नहीं है। यह फैसला हाईकोर्ट की जस्टिस महेश सोनक और जस्टिस जितेन्द्र जैन की बेंच ने महाराष्ट्र सूचना आयोग के आदेश को निरस्त करते हुए सुनाया।

इस फैसले में आयोग ने उम्मीदवारों के अंकों को निजी जानकारी मानते हुए सूचना देने से मना कर दिया था। कोर्ट ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम का हवाला देते हुए कहा था कि सार्वजनिक हित में यह जानकारी प्रदान की जा सकती है।

पारदर्शी हो भर्ती प्रक्रिया : हाईकोर्ट

कोर्ट ने अपने फैसले में उल्लेख किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक किसी भी प्रकार की निजी जानकारी नहीं है, जिसके सामने आने से उनकी निजता का उल्लंघन हो। ऐसे सार्वजनिक कार्य में निजी जानकारी को भी सार्वजनिक किया जा सकता है, ताकि चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।

कोर्ट ने यह भी कहा कि आरटीआई की धारा 8(1)(जे) के अंतर्गत केवल उन्हीं निजी सूचनाओं को प्रकट करने से छूट दी गई है, जिनका कोई सार्वजनिक हित नहीं है। जबकि भर्ती प्रक्रिया में अंकों का खुलासा सार्वजनिक हित के दायरे में आता है और इसे प्रकट करना अनुचित नहीं है।

FAQ

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया में किस बारे में फैसला सुनाया?
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों के अंकों के खुलासे को निजता का उल्लंघन नहीं माना।
सरकारी भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के अंक किस प्रकार सार्वजनिक किए जा सकते हैं?
आरटीआई (RTI) के तहत अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक किए जा सकते हैं, ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
क्या आरटीआई के अंतर्गत किसी की निजी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
आरटीआई अधिनियम के तहत केवल वे जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं जो सार्वजनिक हित में हो और व्यक्ति की गोपनीयता का उल्लंघन न करती हों।
क्या सरकारी भर्तियों में अंकों का खुलासा निजी जानकारी का हनन है?
नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट के अनुसार, सरकारी भर्ती में अंकों का खुलासा निजी जानकारी का हनन नहीं है, क्योंकि यह सार्वजनिक हित से जुड़ा हुआ है।
आरटीआई के तहत सरकारी भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता कैसे सुनिश्चित की जा सकती है?
आरटीआई के माध्यम से उम्मीदवारों के अंकों की जानकारी सार्वजनिक करके भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखा जा सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें


 


बॉम्बे हाईकोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट फैसला government recruitment process सरकारी भर्ती प्रक्रिया hindi news Bombay High Court