/sootr/media/media_files/2025/01/13/GK6kWK9GDcksMybumMu6.jpg)
Praveen Kakkar Shivna Kriti Samman Photograph: (thesootr)
BHOPAL. शिवना प्रकाशन ने अपने प्रतिष्ठित सम्मानों की घोषणा की है। इस बार शिवना कृति सम्मान प्रवीण कक्कड़ को उनकी पुस्तक 'दंड से न्याय तक' के लिए दिया जाएगा। यह पुस्तक देशभर में कम समय में लोकप्रिय हो गई है। किताब ने ऑनलाइन बिक्री में नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
इस पुस्तक में कक्कड़ ने कानून की जटिल बातों को सरल भाषा में समझाया है, जिससे आम लोग भी आसानी से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और बीएनएसएस (BNSS) जैसे कानूनी पहलुओं को समझ सकते हैं। यह किताब कानून के छात्रों के साथ वकीलों और पुलिस कर्मियों के लिए भी उपयोगी साबित हो रही है।
गौरतलब है कि शिवना प्रकाशन हर साल दो बड़े सम्मान प्रदान करता है, इसके तहत अंतरराष्ट्रीय शिवना सम्मान सभी प्रकाशकों की पुस्तकों में से चुनी गई उत्कृष्ट रचनाओं को दिया जाता है। वहीं, शिवना कृति सम्मान शिवना प्रकाशन से प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ पुस्तक को दिया जाता है, जो अपनी गुणवत्ता और बिक्री के आधार पर सिलेक्ट होती है। इस साल अंतरराष्ट्रीय शिवना सम्मान प्रभात रंजन को उनके उपन्यास 'किस्साग्राम' और मनीष वैद्य को उनके कहानी संग्रह 'वांग छी' के लिए संयुक्त रूप से दिया जाएगा। वहीं, शिवना कृति सम्मान 'दंड से न्याय तक' के लिए प्रवीण कक्कड़ को मिलेगा।
निर्णायक मंडल में देश के दिग्गज
सम्मानों का चयन वरिष्ठ लेखकों की समिति ने किया है, जिसमें अमेरिका की लेखिका सुधा ओम ढींगरा और राष्ट्रपति स्वर्ण कमल सम्मान से सम्मानित यतीन्द्र मिश्र शामिल थे। पुरस्कारों की घोषणा लेखक पंकज सुबीर ने की। चयन समिति के संयोजक आकाश माथुर ने बताया कि जल्द ही भव्य समारोह में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार में स्मृति चिह्न, शॉल और सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक