/sootr/media/media_files/jnMZ8fM2qUNX0fe9aSD3.jpg)
भारतीय शेयर मार्केट ( share market ) ने एक बार फिर माइलस्टोन छुआ है। पहली बार बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन ( BSE Market Cap ) 5 ट्रिलियन डॉलर ( 5 trillion dollar ) के पार चला गया है। BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैप 414.62 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुए है। इससे पहले 29 नवंबर 2023 को पहली बार भारतीय शेयर बाजार का वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर पार किया था। महज छह महीने में भारतीय शेयर बाजार के मार्केट वैल्यू में एक ट्रिलियन डॉलर का बड़ा उछाल आया है।
मार्केट कैप की नई ऊंचाई
मंगलवार (21 मई) को मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 414.62 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है। इसी के साथ डॉलर टर्म्स में भी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार जाने में कामयाब रहा। हालांकि बीएसई सेंसेक्स ( BSE Sensex ) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ( nifti ) अभी भी अपने लाइफटाइम हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है।
ये खबर भी पढ़िये...
Stock Market: चार साल में 1 लाख को बनाया 40 लाख ! डेढ़ रुपए के शेयर में पैसे लगाने वाले मालामाल
मोदी-शाह के बयान ने भरा जोश
शेयर बाजार में लगातार और तेजी से उछाल आ रहा है। यह सामान्य नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बयानों को इसकी वजह माना जा रहा है। 13 मई 2024 को गृह मंत्रीअमित शाहऔर उसके बाद प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदीने शेयर बाजार के नए हाई तो छूने के संकेत दिए थे। साथ ही गृह मंत्री ने लोगों को निवेश की सलाह भी दी थी।