भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी तकनीक के लाइव ट्रायल करने के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि ये ट्रायल करीब एक से तीन महीने में शुरू हो सकते हैं।
साथ ही इनमें प्राइवेट नेटवर्क ( CNPN ) पर भी ध्यान दिया जाएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इससे जियो और एयरटेल को टेंशन हो सकती है, क्योंकि भारत में अभी जियो और एयरटेल ही हैं, जो 5जी सर्विस दे रहे हैं।
इन शहरों में मिलेगी सेवा
दरअसल ये प्रोजेक्ट मुख्य रूप से बीएसएनएल के पास मौजूद 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल करेंगे और इन्हें दिल्ली के कनॉट प्लेस, बेंगलुरु, बेंगलुरु में सरकारी दफ्तरों और कैंपस के अंदर, राष्ट्रीय राजधानी में संचार भवन और जेएनयू कैंपस के आसपास, आईआईटी दिल्ली, चेन्नई के कुछ हिस्सों, इंडिया हैबिटेट सेंटर या गुड़गांव के कुछ हिस्सों, आईआईटी हैदराबाद कैंपस आदि जगहों पर प्रस्तावित किया गया है।
बीएसएनएल देगा बैटरी/पावर सप्लाई
वॉइस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज ( VoICE ) के डायरेक्टर जनरल आरके भटनागर ने कहा बीएसएनएल स्पेक्ट्रम, टावर, बैटरी/पावर सप्लाई और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब वे ऐसे लाइव 5जी ट्रायल चाहते हैं जिनका आम जनता भी इस्तेमाल कर सके।
VoICE क्या है
VoICE एक ऐसा संगठन है, जिसमें भारत की कई टेलीकॉम कंपनियां शामिल हैं। इनमें से कुछ बड़ी कंपनियाँ हैं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( TCS ), तेजा नेटवर्क्स, वीएनएल, यूनाइटेड टेलीकॉम्स, कोरल टेलीकॉम, और एचएफसीएल। ये सभी कंपनियां मिलकर काम करती हैं और एक-दूसरे की मदद करती हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें