मायावती की नाराजगी दूर, बसपा में वापसी पर तीसरी बार भतीजा आकाश आनंद में

सार्वजनिक तौर पर मायावती से माफी मांगने के बाद भतीजे आकाश आनंद की एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी में वापसी होगी। आनंद ने कहा है कि अब वो अपने ससुराल पक्ष की बात भी नहीं सुनेंगे।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Akash Anand seeks apology

Akash Anand

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए आकाश आनंद की लगभग डेढ़ महीने बाद एक बार फिर पार्टी में वापसी होगी। बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे ने सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांग ली है। आनंद ने फिर से पार्टी मे काम करने की इच्छा जताई है। एक्स पर अपने पोस्ट में आनंद ने कहा है कि पार्टी हित सर्वोपरी है और अब वो अपने ससुराल पक्ष की बात भी नहीं सुनेंगे। आकाश के माफी मांगने के बाद बुआ मायावती ने उन्हें माफ करके हुए पार्टी में वापसी का एक मौका और देने की घोषणा की है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर आकाश को 3 मार्च को पार्टी से निष्कासित किया गया था। आकाश ने एक्स पर एक पोस्ट में मायावती को एकमात्र राजनीतिक गुरू और आदर्श मानने की बात लिखी।


मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया कि आकाश ने आज सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को स्वीकार किया है और पार्टी के सीनियर लोगों को पूरा सम्मान देने की बात लिखी। यह भी लिखा है कि वो अब अपने ससुर की बातों में नहीं आयेंगे और बपसा के लिए जीवन समर्पित करेंगे। इसलिए पार्टी ने उन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें: 

फिर बिफरी बहनजी, बसपा के सभी पदों से हटाए गए आकाश आनंद

दलित राजनीति का सितारा आकाश आनंद क्यों हुआ एकदम से अस्त, जानें अंदर की कहानी

BSP : मायावती ने कहा , आकाश आनंद अब उनके वारिस नहीं , बताई ये बड़ी वजह

उत्तराधिकारी नहीं होंगे आकाश

आनंद को पार्टी में वापस तो ले लिया है लेकिन यह स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल मायावती आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करने वाली हैं। मायावती ने कहा कि अभी मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और पार्टी के लिए जीवनभर समर्पित रहूंगी।

नहीं मानेंगे ससुर की बात

सार्वजनिक तौर आकाश ने अपनी गलतियों को मानते हुए आगे से ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प लिया है। आकाश में भले ही वापसी हो गई है लेकिन मायावती ने यह साफ कर दिया है कि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी माफ नहीं करेगी क्योंकि उनकी गलतियां माफ करने लायक नहीं हैं। घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों, गुटबाजी के साथ-साथ उन आकाश के कैरियर को बर्बाद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए वो पार्टी में नहीं आ सकेंगे।

NISER Internship से रिसर्च फील्ड में एक्सपीरियंस के साथ हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए

 

Mayawati Akash Akash Anand BSP Mayawati nephew Akash Anand मायावती का भतीजा आकाश आनंद BSP आकाश आनंद बसपा