/sootr/media/media_files/92zbzxOoBASqRgZeV4VS.png)
13 जून को शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 77,145 और निफ्टी 23,481 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स शुरूआती कामकाज के दौरान 400 अंक की बड़ी बढ़त लेता हुआ दिखाई दिया है। वहीं निफ्टी ने भी 100 अंक बढ़कर अपना दिन का कारोबार शुरू किया है।
निफ्टी 100 अंक से तेजी के साथ 23,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। SENSEX के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। एनर्जी और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है।
बाजार में तेजी के क्या हैं कारण
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 12 जून को 427 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 234 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इससे कारोबार के सेंटिमेंट में तेजी है।
ये भी पढ़िये...
अमेरिकी बाजार में बुधवार को मिला-जुला कारोबार रहा। ले ट्रैवेन्यूज का IPO 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ
ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का IPO कुल 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ ।
18 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। लिस्ट होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 40.86% यानी ₹38 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹93 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (93+38=131) ₹131 पर हो सकती है। SHARE MARKET NEWS | bussiness news sensex | sensex nifty update | शेयर बाजार में धूम | सेंसेक्स न्यूज n
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिकसबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें