/sootr/media/post_banners/980266c044828a9fbdbb331b3ed8e74d03bf0172745f787171e1958947955e7a.jpeg)
Changlang. अरुणाचल प्रदेश में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, गुरुवार को नगा विद्रोहियों के बड़े कैंप पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कैंप भारत-म्यांमार बॉर्डर के किनारे चांगलांग जिले में ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनएनजी) नाम के अलगाववादी ग्रुप का था। पुलिस को यहां से बड़ी मात्रा में हथियार और असलहा बरामद हुआ है। बड़ी बात यह है कि इस बड़े ऑपरेशन को पुलिस ने अकेले अंजाम दिया है। पुलिस के प्रवक्ता की मानें तो कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बाद पूरे कैंप को आग के हवाले कर दिया गया।
लंबे समय से हो रही थी निगरानी
अरुणाचल पुलिस को इस कैंप के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स और चांगलांग पुलिस ने गुरुवार सुबह इस कैंप पर धावा बोल दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विद्रोही ग्रुप की खतरनाक गतिविधियों की निगरानी कई महीनों से की जा रही थी। इस समूह के मंसूबे बेहद खतरनाक थे, समूह को खत्म करने के लिए कार्रवाई करना जरूरी था। पुलिस ने इस बारे में रणनीति बनाई और कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
हमले के बाद फरार हुए कई विद्रोही
बुधवार को इस कैंप की जासूसी करने के दौरान पुलिस को यहां 5 विद्रोही नजर आए थे। गुरुवार के ऑपरेशन में कैंप पर सीमित हमला किया गया, जिसके चलते विद्रोहियों को कैंप छोड़कर भागना पड़ा। ऑपरेशन खत्म होने के बाद कैंप की तलाशी लिए जाने पर वहां बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।
- यह भी पढ़ें
आधुनिक ऑटोमैटिक गन्स हुईं बरामद
कैंप से पुलिस ने एक एके-47 राइफल, एक एम16 राइफल, एक हैंड ग्रेनेड, एके-47 के लिए 7.62 एमएम के 104 राउंड्स, 5.56 एमएम के 23 राउंड्स, एके-47 के लिए 7.62 एमएम की 4 मैगजीन, 5.56 एमएम की 2 मैगजीन, दो डबल-एक्शन ओनली, एक डब्ल्यूटी कम्युनिकेशन सेट ,चार्जर और एंथनी ताइदोंग के नाम से एक पैन कार्ड बरामद किया।
म्यांमार बॉर्डर पर सेना ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक
बता दें कि सितंबर 2017 में इंडियन आर्मी ने इंडिया-म्यांमार बॉर्डर से सटे इलाकों में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग से जुड़े नगा विद्रोही ग्रुप्स पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन में करीब 30 विद्रोहियों की मौत हुई थी, जबकि सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ था।