/sootr/media/post_banners/f43444689cd10fcee7fcdca9356a278dc4f1f47b14d5e02b9ecc24c027b62cdf.jpeg)
Patna. बिहार में एक बार फिर राजनैतिक पालाबदल की सरगर्मी तेज होती दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच मनमुटाव फिर उभर आया है। यह चर्चा तबसे जोर पकड़ रही है जबसे राजद के नेताओं ने तेजस्वी यादव के सीएम बनने की बयानबाजी शुरू कर दी। माना जा रहा है कि राजद नीतिश कुमार पर सत्ता हैंडओवर करने का दबाव बना रही है। ऐसे में यह चर्चा होना स्वाभाविक है कि नीतिश एक बार फिर अपने पुराने साथी बीजेपी की ओर रुख कर सकते हैं।
यूटर्न में उस्ताद हैं नीतिश कुमार
दरअसल पिछले 10 दिनों में तकरीबन 5 बार यह इशारे देखने को मिल चुके हैं जिससे लगता है कि नीतिश कुमार और बीजेपी में सत्ता की पार्टनरशिप का एग्रीमेंट तैयार करने बातचीत शुरू हो चुकी है। इसमें एक बड़ा इशारा बिहार में राज्यपाल की नियुक्ति का भी है। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नीतिश कुमार को फोन करके बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की नियुक्ति की जानकारी दी है।
- यह भी पढ़ें
गलवान शहीद के पिता के साथ हुआ कांड
दूसरा सबसे बड़ा कारण गलवान में शहीद होने वाले जय किशोर सिंह के पिता को सरकारी जमीन पर स्मारक बनाने देने के मुद्दे पर नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव की राय का जुदा होना भी बड़ा संकेत है। तेजस्वी शहीद के पिता पर हुई कार्रवाई को सही ठहरा रहे थे जबकि सीएम नीतिश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे डाले। एक दिन बाद शहीद के पिता को अदालत से जमानत भी मिल गई।
बर्थडे की बधाई पर भी नजर
1 मार्च को सीएम नीतिश कुमार का बर्थडे था, इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं फोन कर दीं। नीतिश कुमार ने भी सदन में यह बताया कि राजनाथ ने फोन किया था। माना यही जा रहा है कि नीतिश यह संदेश राजद के खेमे को देने का प्रयास कर रहे थे कि एक बार फिर पुराने दोस्तों से बातचीत शुरू हो गई है। वहीं पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के जरिए नीतिश को बधाई दी थी।
तमिलनाडु में मजदूरों पर हमले की घटना
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों से मारपीट के मामले में भी तेजस्वी और नीतिश की राय जुदा थी। यह मुद्दा विधानसभा में विपक्षी बीजेपी ने जब उठाया तो तेजस्वी ने तो पूरी घटना को ही खारिज कर दिया लेकिन बीजेपी नेता से मुलाकात के बाद नीतिश कुमार ने इस मामले में भी 4 सदस्यों वाली जांच कमेटी बना दी और उन्हें जांच करने तमिलनाडु भेज दिया।
बीजेपी नेता के घर सांत्वना देने पहुंचे नीतिश
उधर शनिवार को नीतिश कुमार पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के घर पहुंचे। प्रसाद को हाल ही में पितृ शोक हुआ है। जिसके बाद नीतिश कुमार तारकिशोर प्रसाद के घर सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतिश कुमार घंटे भर रुके भी।
ये सारे इशारे देखकर बिहार की जनता और राजनेताओं के बीच यह सरगर्मी तेजी से बढ़ी है कि हो सकता है कि किसी भी दिन पालाबदल प्रक्रिया होती दिख जाए।