भोपाल. दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट मामले में सीबीआई जांच के आदेश उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिए, केप टाउन में भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया, कोर्ट ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हस्ताक्षर के साथ लिखित माफी मांगने का निर्देश देने सहित गुरुवार की प्रमुख खबरें
दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट मामले में सीबीआई जांच
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। एलजी कार्यालय के मुताबिक फर्जी मरीजों के नाम पर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने 30 साल बाद कीबोर्ड में किया बदलाव
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने AI चैटबॉट को-पायलट को सीधे की-बोर्ड बटन से लॉन्च करने के लिए नया बटन की-बोर्ड में जोड़ दिया है। 'को-पायलट की' को 'विंडोज की' को रिप्लेस कर इंट्रोड्यज किया है। इसे अधिकांश की-बोर्ड पर दाहिनी ओर 'ऑल्ट की' के बगल में रखा जाएगा। नए बटन पर को-पायलट का लोगो लगा है।
इंदौर में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में मर्डर
इंदौर में रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में गुरुवार कोबजरंग दल कार्यकर्ता शुभम रघुवंशी का मर्डर हो गया। हत्या में मुख्य आरोपी यश और युवराज को क्राइम ब्रांच ने दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी कपिल फरार है।भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, रचा इतिहास
केप टाउन में भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमें 4 पारियां मिलाकर भी 107 ओवर ही बैटिंग कर सकीं। ये 147 साल के टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला रहा, जिसमें नतीजा निकला।
दिग्विजय लिखित में मांगें माफी
कोर्ट ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हस्ताक्षर के साथ लिखित माफी मांगने का निर्देश दिया है। उन पर पूर्व आरएसएस प्रमुख गोलवलकर गुरुजी के खिलाफ एक्स पर एक कथित अपमानजनक पोस्ट अपलोड करने का आरोप है। ठाणे की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को इस केस में निर्णय दिया।