इस दिन से होंगे 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, CBSE ने बताई तारीख

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर डेट का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
CBSE_BOARD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ( CBSE ) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर अधिसूचना जारी की है। बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। जबकि थ्योरी पेपर 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगे।

स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर

सीबीएसई की ओर से जारी एक सर्कुलर में इन तारीखों का जिक्र किया गया है। इसमें बोर्ड परीक्षा के पेपर के लिए विषयवार अंकों का ब्योरा भी साझा किया गया है। अगर आप भी 10वीं और 12वीं बोर्ड में पढ़ने वाले छात्र हैं तो बोर्ड परीक्षा के अंकों को लेकर सीबीएसई का सर्कुलर cbse.gov.in पर देख सकते हैं।

शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित होने वाली हैं। सर्दियों के दौरान स्कूल बंद होने के कारण ये परीक्षाएं पहले आयोजित की जा रही हैं।

CBSE ने बताया- इतनी अटेंडेंस नहीं हुई तो छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बोर्ड एग्जाम की डेटशीट 

सीबीएसई थ्योरी एग्जाम के टाइमटेबल को दिसंबर 2024 में जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में करीब 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

सीबीएसई का सख्त निर्देश

हाल ही में सीबीएसई ने बताया था कि बोर्ड केवल उन्हीं छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देगा, जिनकी कक्षा में उपस्थिति 75% होगी। कुछ विशेष परिस्थितियों में 25% की छूट दी जा सकती है, बशर्ते छात्रों को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CBSE 10th exam CBSE Board CBSE 2025 Exam 10th-12th cbse board सीबीएसई Big decision of CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड CBSE एग्जाम
Advertisment