/sootr/media/media_files/FBgiX7LBV1ZjbfInQghW.jpg)
CBSE canceled affiliation of 20 schools
भोपाल. सीबीएसई ( Central Board of Secondary Education CBSE ) ने देशभर में उससे संबद्धता रखने वाले 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में नियमों का पालन हो और शैक्षणिक मानक बना रहे है, इसलिए सीबीएसई की तरफ से समय-समय पर इनकी जांच भी की जाती रहती है। इसी क्रम में बोर्ड की टीम की तरफ से बीते दिनों औचक निरीक्षण भी किए गए थे। इस दौरान देशभर के कई संबद्धता वाले स्कूलों में परीक्षा उपनियमों में निहित प्रावधानों और मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। जांच में यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने और रिकॉर्ड बनाए नहीं रखने जैसे विभिन्न कदाचार कर रहे थे। इसके चलते गहन जांच के बाद निम्नलिखित स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का निर्णय लिया गया है।
देखिए लिस्ट किन स्कूलों की हुई संबद्धता रद्द
CBSE disaffiliates 20 schools after finding that these schools were committing various malpractices of presenting dummy students, ineligible candidates and not maintaining records properly: Himanshu Gupta, Secretary pic.twitter.com/93Oub1ePQ6
— DD News (@DDNewslive) March 22, 2024
सीबीएसई ने की 20 स्कूलों की संबद्धता रद्द | सीबीएसई ने की स्कूलों की संबद्धता रद्द