CBSE Result 2024: खुशखबरी! इस तारीख को आएगा 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को लिए खुशखबरी है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख से संबंधित जरूरी जानकारी दी है। छात्रों को अब अपने 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CBSE Result 2024 

BHOPAL. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तारीख की घोषणा कर दी है। इतने इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आखिरकार 10वीं और 12वीं कक्षा की एग्जाम रिजल्ट की तारीख बता दी है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे। 

छात्र अपने डाक्यूमेंट तैयार रखें

जो छात्र सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट देखने के लिए अपने डाक्यूमेंट तैयार रखें। एक बार नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.nic.in, cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट...

10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन 

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, '10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है।' इसके मुताबिक 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाएंगे। जो छात्र कक्षा 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर, उमंग ऐप सहित अन्य ऐप पर इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

39 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस साल, देश भर में लगभग 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षाएं सभी दिन सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गईं थीं।

12वीं रिजल्ट 2024 CBSE Result 2024 सीबीएसई 10वीं