/sootr/media/media_files/2025/05/16/Pbx1VMXJT49Shj5MYT9r.jpg)
भारत सरकार की सख्ती के बाद तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi Airport Services India Pvt. Ltd. के लिए भारतीय एयरस्पेस में मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के बाद अब मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने भी सेलेबी से अपना करार समाप्त कर दिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर BCAS ने रद्द की मंजूरी
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के निर्देश पर भारत सरकार ने Celebi को दी गई सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह निर्णय 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में उठी 'बायकॉट तुर्किए' की मांग और राष्ट्रीय सुरक्षा कि चिंताओं को ध्यान में रखकर लिया गया है।
सेलेबी की 9 एयरपोर्ट पर थी पकड़
सेलेबी एविएशन भारत के दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गोवा और अहमदाबाद जैसे प्रमुख 9 हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं दे रही थी। इन सेवाओं में रैंप हैंडलिंग, फ्लाइट लोड कंट्रोल, ब्रिज और स्टेयर सिस्टम, हवाई माल और डाक सेवाएं, वीआईपी एवं प्राइवेट विमानन हैंडलिंग, सामान और गोदाम मैनेजमेंट आदि शामिल थे। यह संचालन राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील माने जाते हैं।
कंपनी ने दी सफाई हमारा Turkey के राजनीतिक लोगों से संबंध नहीं
सेलेबी की ओर से सफाई में बताया गया कि कंपनी में 65% हिस्सेदारी अमेरिका, कनाडा, यूएई, ब्रिटेन, सिंगापुर और यूरोप के निवेशकों की है। इनमें से 15% हिस्सा डच कंपनी Alpha Airport Services BV के पास है। शेष 35% हिस्सेदारी तुर्की के Celebioglu परिवार के पास है, जो किसी राजनीतिक संगठन से जुड़े नहीं हैं। हमारी किसी राजनीतिप पार्टी या उससे जुड़े लोगों से कोई संंबंध नहीं हैं।
भारत में सेलेबी का काम
1958 में स्थापित यह तुर्की की पहली निजी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी है। सेलेबी हर साल भारत में करीब 58,000 उड़ानों को सेवा देती है और 5.4 लाख टन माल को संभालती है। इसके साथ ही कंपनी करीब 7,800 कर्मचारियों को भारत में रोजगार भी देती थी। लेकिन अब भू-राजनीतिक हालात और तुर्की की भूमिका के कारण भारत ने इसके परिचालन पर पुनर्विचार किया है। हालांकि कंपनी का वैश्विक नेटवर्क मजबूत रहा है, लेकिन इसकी तुर्की जड़ें और वर्तमान राजनयिक परिस्थितियों को देखते हुए यह कार्रवाई अवश्यंभावी थी।
यह भी पढ़ें...रीवा आईजी गौरव राजपूत ने स्टेटस पर डाला- बॉयकॉट टर्की टूरिज्म, जानिए कारण
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
India taking Turkey help | ahamdabad | Mumbai Airport | AIR INDIA Airport Services Limited | india pakistan news | India Pakistan Tensions | India-Pakistan relations