केंद्र सरकार ई-श्रम पोर्टल ( e-Shram Portal ) को और मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी है। इस पोर्टल के जरिए 10 सामाजिक कल्याण योजनाओं को जोड़ा जाएगा। इसे देखते हुए सरकार ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। बता दें कि जिन श्रम योजनाओं को ई-श्रम पोर्टल ( e-Shram Portal ) से जोड़ा जाने वाला है। उनमें राशन कार्ड, पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), नेशनल करियर सर्विस पोर्टल, पीएम श्रम योगी मानधन, राष्ट्रीय विकलांग पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, पीएम मत्स्य पालन संपदा योजना और स्किल इंडिया डिजिटल हब शामिल हैं।
30 करोड़ श्रमिक पंजीकृत
इन सभी योजनाओं को ई-श्रम पोर्टल ( e-Shram Portal ) के साथ एकीकृत करने का लाभ यह होगा कि जिन लोगों के पास ई-श्रम कार्ड होंगे, उन्हें इन योजनाओं का लाभ स्वतः ही मिल जाएगा। गौरतलब है कि ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के 30 करोड़ श्रमिक पंजीकृत हैं। अगर सरकार के इस कदम के पीछे की वजह की बात करें तो यह भारत के बड़े कार्यबल के लिए रोजगार बढ़ाने और जीवन को सरल बनाने के साथ-साथ बुनियादी योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। सरकार इन सभी कल्याणकारी योजनाओं को पोर्टल पर एकीकृत करेगी, जहां भारत के सभी पात्र लाभार्थियों के लिए एक व्यापक डेटाबेस होगा।
ई-श्रम पोर्टल ( e-Shram Portal ) को लेकर एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार ने बताया कि भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय इस पोर्टल को सिंगल विंडो सिस्टम के तौर पर विकसित करने में लगा हुआ है। जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उन सभी योजनाओं या लाभों तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाना है। आपको बता दें कि यह कदम भारत के बढ़ते कार्यबल की भलाई को बढ़ावा देने के लिए एनडीए सरकार के पहले 100 दिनों में की गई कई पहलों का हिस्सा है।
सरकार रोजगार से जुड़ी एक प्रोत्साहन योजना भी बना रही
मंत्रालय राष्ट्रीय रोजगार पोर्टल शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जैसा कि बजट 2024 में बताया गया था। यह पोर्टल उन लोगों की मदद करेगा, जिनकी नौकरी चली गई है। साथ ही, उन्होंने अपना छोटा-मोटा कारोबार शुरू किया है। संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी पोर्टल पर दी जाएगी। सरकार रोजगार से जुड़ी एक प्रोत्साहन योजना भी बना रही है, जिसकी घोषणा बजट 2024-25 में की गई थी। जिसे दिसंबर महीने में लॉन्च करने की तैयारी है। इससे संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2020 में ई-श्रम योजना की शुरुआत की थी। यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार आर्थिक मदद के साथ 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी देती है। अगर कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो सबसे पहले उसे ई-श्रम योजना की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर हम बात करे ई-श्रम कार्ड कौन से लोग बनवा सकते हैं तो उनमें नौकर, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर जैसे मजदूर शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने कब शुरू की थी योजना?
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ( Modi Government ) ने साल 2020 में ई-श्रम योजना की शुरुआत की थी। यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार आर्थिक मदद के साथ 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी देती है। अगर कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे सबसे पहले ई-श्रम योजना की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर बात करें कि ई-श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है तो इनमें नौकर, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर ठीक करने वाले, चरवाहे, डेयरी मालिक, सभी पशुपालक और पेपर हॉकर जैसे मजदूर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक