केंद्र सरकार ने रबी की फसल (Rabi Crop) में एमएसपी में इजाफा कर दिया है। सरकार ने गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और सूरजमुखी की सरकारी खरीद की कीमतें बढ़ा दी हैं। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (cabinet committee) की बैठक में एमएसपी (MSP) को बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने फसलों का एमएसपी तब बढ़ाया है जब किसान कृषि कानूनों (farmer bill) की वापसी को लेकर अपना आंदोलन तेज करने की कोशिश कर रहे हैं।
मसूर का MSP 400 और गेहूं का 40 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया
गेहूं की एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2015 रुपये कर दिया गया। इसके अलावा जौ की एमएसपी 1600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1635 रुपये कर दी गई है। चना की एमएसपी में 130 रुपये की वृद्धि की गई है। अब इसकी कीमत 5230 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। मसूर की एमएसपी में 400 रुपये, सरसों की 400 रुपये और सूरजमुखी की एमएसपी में 114 रुपये का इजाफा करने का फैसला किया गया है।
इन फसलों की तय होती है एमएसपी
रबी और खरीफ की कुछ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार तय करती है। हर साल फसल की बुआई से पहले ही उसकी एमएसपी तय की जाती है। सरकार 23 फसलों के लिए यह मूल्य तय करती है जिसमें अनाज की 7, तिलहन की 7, चार कमर्शल और 5 दलहन की फसलें शामिल की जाती हैं। इसमें गेहूं, धान, मक्का, बाजरा, जौ, तूर, चना, मूंग, सरसों, उड़द, सोयाबीन, सूरजमुखी, कपास, जूट कन्ना जैसी फसलें आती हैं।