महंगाई के बीच थोड़ी राहत, गुरुवार से ₹70 किलो टमाटर बेचेगी केंद्र सरकार, कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने दिए निर्देश

author-image
New Update
महंगाई के बीच थोड़ी राहत, गुरुवार से ₹70 किलो टमाटर बेचेगी केंद्र सरकार, कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने दिए निर्देश

NEW DELHI. देशभर में आसमान छूते टमाटर और सब्जियों के दाम के दाम बीच जनता के राहत भरी खबर सामने आई है। आम लोगों को राहत देने के लिए कल यानी गुरुवार से केंद्र सरकार टमाटर 70 रुपए प्रति किलो में बेचेगी। कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) को 20 जुलाई से ₹70/किलो की रिटेल प्राइस पर टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं। अब दिल्ली- राजस्थान, यूपी समेत कई शहरों में सस्ते टमाटर मिल सकेंगे।



टमाटर को लेकर सरकार ने 14 जुलाई को लागू किया था प्लान



टमाटर की बढ़ती कीमतों कम करने को लेकर सरकार ने 14 जुलाई को प्लान लागू किया था। जिसके तहत NCCF और NAFED ने 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू की थी। इसके बाद सरकार ने 16 जुलाई को टमाटर के दाम और कम कर दिए। सरकार ने टमाटर की कीमत 10 रुपए प्रति किलो कम करते हुए 80 रुपए कर दिया था। अब एक बार फिर टमाटर की कीमत को कम कर 70 रुपए किया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''उपभोक्ता मामलों के विभाग ने टमाटर की कीमतों में गिरावट के रुख को देखते हुए एनसीसीएफ और नाफेड को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।" 



10 जुलाई तक 391 मीट्रिक टन टमाटर की खरीदी

 



केंद्र सरकार ने आम आदमी को ऊंची खुदरा कीमतों से राहत देने के लिए सब्सिडी वाले टमाटर की कीमत गुरुवार से 80 से घटाकर 70 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। सरकार के आदेश के बाद 120-130 प्रति किलो के रेट से टमाटर खरीद कर कम कीमत में बिक्री शुरू की गई थी। NAFED और NCCF ने 10 जुलाई तक कुल 391 मीट्रिक टन टमाटर की खरीदी की थी। यह टमाटर दिल्ली-NCR, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख केंद्रों के जरिए बेचे जा रहे हैं। NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया था कि इससे होने वाले नुकसान को केंद्र सरकार उठाएगी।



दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में कुल उत्पादन में लगभग 60% योगदान



बीते 3 साल से बारिश में टमाटर के दाम बढ़ने का ट्रेंड देखा जा रहा है। दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में टमाटर की खेती का कुल उत्पादन में लगभग 60% योगदान होता है। इन क्षेत्रों में हुए ज्यादा उत्पादन का उपयोग भारत के अन्य हिस्सों में टमाटर की निरंतर सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। बीते तीन सालों में भी बारिश में टमाटर के दामों में बढ़ोतरी का ट्रेंड दिखा है। पिछले साल यानी 2022 के जून में टमाटर के दाम 60-70 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। इससे पहले 2021 में दाम 100 रुपए और 2020 में दाम 70-80 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए थे।



भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश 



नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश है। ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ दुनिया में टॉप पर है। भारत में साल 2021-22 में 2 करोड़ टन से ज्यादा टमाटर का उत्पादन हुआ था। भारत में मुख्य तौर पर हाइब्रिड और लोकल दो तरह के टमाटर की खेती की जाती है। मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। 


Delhi News दिल्ली न्यूज The central government reduced the price of tomatoes now 70 rupees per kg will be available consumer affairs department relief from inflation केंद्र सरकार ने घटाए टमाटर के दाम अब 70 रूपए KG मिलेंगे टमाटर कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट महंगाई से राहत