ChatGPT में आया नया फीचर, मुफ्त में बनाएं एआई इमेज

Open AI ने Chat GPT में एक नए फीचर की शुरुआत की है, जिससे यूजर्स अब मुफ्त में एआई इमेज बना सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स अपनी कल्पना को वास्तविकता में बदल सकते हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
चैटजीपीटी में आया नया फीचर, मुफ्त में बनाएं एआई इमेज
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ओपनएआई (Open AI) ने चैटजीपीटी (ChatGPT) में एक नए फीचर की शुरुआत की है, जिससे यूजर्स अब मुफ्त में एआई इमेज बना सकेंगे। यह सुविधा यूजर्स के लिए बिलकुल फ्री होगी, जिससे वे आसानी से अपनी पसंद की इमेजेज बना पाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...900 KM की 8 नई रेल परियोजनाओं को केंद्र की मंजूरी, पूर्वोत्तर के राज्यों को मिलेगा फायदा

Dall-E 3 से बनेगा एआई इमेज

चैटजीपीटी ने अपने नए अपडेट के साथ एक नया फीचर पेश किया है, जिससे अब फ्री वर्जन वाले यूजर्स भी Dall-E 3 की मदद से आसानी से एआई इमेज बना पाएंगे। इस फीचर के साथ, यूजर्स अपनी कल्पना को वास्तविकता में बदल सकते हैं और विभिन्न प्रकार की इमेजेज बना सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...ISRO Free Course : इसरो ने शुरू किया एआई और एमएल कोर्स, ऐसे करें आवेदन

डिजिटल क्रिएटिविटी की दुनिया में बढ़ा कदम

ओपनएआई (Open AI) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से इस नए फीचर की घोषणा की है, यह डिजिटल क्रिएटिविटी की दुनिया में एक बड़ा कदम है। अब फ्री वर्जन वाले यूजर्स भी एक दिन में दो एआई इमेज बना पाएंगे, जो कि उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देगा।

यह फीचर न केवल क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए बल्कि आम यूजर्स के लिए भी एक वरदान है, जो कि अपनी कल्पना को विजुअलाइज़ करना चाहते हैं। चैटजीपीटी (ChatGPT) का यह नया अपडेट एक नए युग की शुरुआत है, जहां एआई और मानव कल्पना मिलकर अद्भुत चीजें बनाएंगी।

ये खबर भी पढ़िए...एंटीबायोटिक्स सहित 70 जरूरी दवाएं होंगी सस्ती

ChatGPT से कैसे बनेगी एआई इमेज

चैटजीपीटी पर एआई इमेज बनाना एक सरल प्रक्रिया है। जानें कैसे आप चैटजीपीटी का उपयोग करके एआई इमेज बना सकते हैं-

  • चैटजीपीटी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।
  • चैटबॉक्स में जाएं और इमेज बनाने के लिए अपना इनपुट दें, जैसे कि आपको किस प्रकार की तस्वीर बनानी है।
  • इनपुट देते ही मात्र 30 सेकेंड के अंदर आपको एक शानदार एआई इमेज मिल जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ChatGPT's company Open AI Artificial Intelligence Open AI ChatGPT ओपनएआई का ऐलान ओपनएआई Dall-E 3