New Update
/sootr/media/media_files/2025/06/11/V4uc58pkNy7v9J1lGpNO.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
चीन इस वक्त एक नई जनसांख्यिकीय चुनौती से जूझ रहा है—घटती जनसंख्या दर। दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश अब शादी और बच्चे (Marriage and Childbirth) को बढ़ावा देने के लिए बड़े फैसले ले रहा है। सरकार ने कई प्रांतों में शादी की छुट्टी (Marriage Leave) को 3 दिन से बढ़ाकर 30 दिन तक कर दिया है।इस पहल का उद्देश्य युवाओं को विवाह और पारिवारिक जीवन के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे जनसंख्या में संतुलन बना रहे। संतानोत्पत्ति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सुविधाएं और छूट भी प्रदान की जा रही हैं।
सिचुआन राज्य में नई व्यवस्था:
शादी पर छुट्टी: 20 दिन
शादी से पहले मेडिकल चेकअप: 5 अतिरिक्त दिन
कुल: 25 दिन की पूरी सैलरी वाली छुट्टी
शादी से पहले मेडिकल चेकअप: 5 अतिरिक्त दिन
कुल: 25 दिन की पूरी सैलरी वाली छुट्टी
क्यों घट रही है शादी और जन्म दर?
चीन में 2025 की पहली तिमाही में सिर्फ 1.81 मिलियन शादियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो पिछले वर्ष से 8% कम है। ये आंकड़ा 1980 के बाद सबसे न्यूनतम है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अब युवा तब तक शादी नहीं करते जब तक उन्हें बच्चा प्लान न करना हो।
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें:
इन कारणों से हो रही जनसंख्या कम
- करियर और पढ़ाई का दबाव
- व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सोच
- पारंपरिक शादी की धारणा में बदलाव
सरकार की नई पहल
शादी रजिस्ट्रेशन में छूट: अब शादी के लिए हुकौ (घरेलू पंजीकरण) की जरूरत नहीं।किसी भी शहर में जाकर विवाह पंजीकरण संभव है। पहले यह सुविधा सिर्फ उनके सरकारी दस्तावेज़ों में दर्ज उस स्थान पर ही होती थी। सरकार की तरफ से किया गया यह बदलाव उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद साबित होगा अपने गृहनगर से दूर रहकर काम कर रहे हैं।
कम उम्र में शादी: इसी कड़ी में यह भी खबर है कि चीन कम उम्र में शादी को कानूनी मंजूरी देने की तैयारी में है। चीनी के एक सलाहकार ने जनसंख्या में गिरावट और प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए विवाह की कानूनी उम्र 18 करने की सिफारिश की है। चीन में कानूनी विवाह की उम्र पुरुषों के लिए 22 और महिलाओं के लिए 20 है।
मैटरनिटी लीव और पैटरनिटी लीव में बढ़ोतरी: महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए अवकाश की अवधि बढ़ाई गई है।
कंपनियों को आर्थिक सहायता: छुट्टियों का खर्च उठाने के लिए सरकार अब कंपनियों को सब्सिडी देने की योजना बना रही है।thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧