/sootr/media/media_files/2025/01/01/pwTkHWRCnXjUCuN4YuoP.jpg)
चीन का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना देश में गुपचुप तरीके से पोर्टफोलियो बना रहा है। जबकि भारत और चीन के बीच में संबंध ठीक नहीं है। सूत्रों के मानें केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास वित्त वर्ष 2024 के आखिर में कम से कम 35 भारतीय कंपनियों के शेयर थे। जिनकी पोर्टफोलियों वैल्यू तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये थी।
बाजार मूल्य के मामले में गैर सरकारी बैंक ICICI बैंक, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना का टॉप इंडियन बेट है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास ICICI बैंक में 6,139 करोड़ रुपए के शेयर हैं। ड़ेटा से ये पता लगता है कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास HDFC बैंक में 5,344 करोड़ रुपए के शेयर हैं। जबकि इसके पास इंफोसिस में 5,303 करोड़ रुपए के शेयर हैं। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास भारत सरकार के पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में 1,414 करोड़ रुपए के शेयर भी हैं।
पहले चीनी निवेश को लेकर रह चुकी है चिंता
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना का नाम पहली बार कोरोना महामारी के समय पहले से मौजूद HDFC के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में था। जिसके बाद भारत में चीनी इनवेस्ट को लेकर काफी चिंताएं हुए थी। इस कारण केंद्र सरकार ने प्रेस नोट 3 जारी किया था। इसके बाद चीनी निवेशकों के लिए भारत सरकारी की मंजूरी अनिवार्य हो गई थी। हालांकि लिस्टेड कंपनियों में चीनी निवेश पर किसी प्रकार का रोक-टोक नही है।
देश में चीनी बैंक का किन कंपनियों में निवेश
डेटा के मुताबिक, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास आईटी कंपनी टीसीएस के 3,619 करोड़ रुपए के शेयर हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस में 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर हैं। टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में चीनी बैंक ने निवेश किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ICICI Bank में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना का पहला निवेश साल 2020 में किया था। उस समय ICICI बैंक में 1500 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस समय चीनी बैंक ICICI बैंक में 0.67 फीसदी का मालिक है। चीन के केंद्रीय बैंक के पास देश की किसी भी कंपनी में 1 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी नहीं है। वहीं चीन की बेस्ट इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने भारत की इंफोसिस और पावर ग्रिड जैसी कंपनियों में सिर्फ 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक