यमन में हैजा (Cholera) संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यमन में दुनिया भर में हैजा संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले (Cholera outbreak in Yemen) सामने आए हैं। जिसको लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार, यमन में इस साल की शुरुआत से अब तक हैजा के 2 लाख 49 हजार 900 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें बीमारी से 861 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा विश्वभर में हैजा के मामलों का 35 प्रतिशत और वैश्विक मृत्यु दर का 18 प्रतिशत है। यमन में लगातार हैजा के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें 2017 और 2020 के बीच आया सबसे बड़ा प्रकोप भी शामिल है। जानें बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव का तरीका
यमन में हैजा के बढ़ते मामले
WHO की रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नवंबर 2024 में दर्ज किए गए हैजा के मामलों और मौतों की संख्या 2023 में इसी महीने के मुकाबले 37 प्रतिशत और 27 प्रतिशत ज्यादा रही। यमन में यह बीमारी पिछले कई सालों से बढ़ रही है, और अब स्वास्थ्य प्रणाली पर इसका और भी अधिक बोझ बढ़ गया है।
स्वास्थ्य प्रणाली पर अतिरिक्त दबाव
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि और मिशन प्रमुख डॉ. आर्टुरो पेसिगन ने कहा कि हैजा और तीव्र पानी वाले दस्त जैसी जलजनित बीमारियां यमन की पहले से ही जूझ रही स्वास्थ्य प्रणाली पर अतिरिक्त दबाव डाल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बढ़ती मानवीय जरूरतों के कारण वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और अन्य कार्यकर्ता गंभीर फंडिंग की कमी का सामना कर रहे हैं, जिससे सहायता पहुंचाने में कठिनाई हो रही है।
बीमारी के फैलने की वजह
यमन में हैजा के फैलने के प्रमुख कारणों में स्वच्छ पानी की कमी, खराब सामुदायिक स्वच्छता प्रथाएं और समय पर उपचार की कमी शामिल हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, इन समस्याओं का समाधान न होने से बीमारी के रोकथाम और नियंत्रण में और मुश्किलें आ रही हैं।
हैजा के लक्षण और बचाव के उपाय
हैजा के लक्षणों में गंभीर दस्त, मतली, उल्टी, निर्जलीकरण और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन शामिल हैं। यह असंतुलन मांसपेशियों में ऐंठन और अन्य गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। WHO ने लोगों को सख्त अनुशंसा की है कि वे निम्न उपायों का पालन करें...
हाथों की स्वच्छता: साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं, खासकर शौचालय जाने और भोजन को संभालने से पहले। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
स्वच्छ पानी: केवल उबला हुआ और कीटाणुरहित या बोतलबंद पानी पिएं।
पका भोजन: पूरी तरह से पका और गर्म भोजन खाएं। स्ट्रीट वेंडर के खाने से बचें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें