क्लासिकल सिंगर उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन, लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे, अस्पताल में भी करते थे रियाज

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
क्लासिकल सिंगर उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन, लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे, अस्पताल में भी करते थे रियाज

KOLKATA. क्लासिकल सिंगर उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया। कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली। वे 55 साल के थे और लंबे वक्त से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे।

सुधार होते-होते अचानक बिगड़ी तबीयत

उस्ताद राशिद खान अच्छी रिकवरी कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन आखिरकार वे जिंदगी की जंग हार गए। बीमारी के बाद भी उनकी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया था। वे अस्पताल में भी रोज रियाज किया करते थे।

यूपी में हुआ था राशिद खान का जन्म

उस्ताद राशिद खान का जन्म 1 जुलाई 1968 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। वे रामपुर-सहसवान घराने के थे। उस्ताद हुसैन खान राशिद खान के परदादा थे।

पंडित भीमसेन जोशी ने कहा था- भारतीय संगीत का भविष्य

संगीत समारोह में 11 साल की उम्र में राशिद खान ने पहली परफॉर्मेंस दी थी। 14 साल की उम्र में उन्होंने कोलकाता की ITC संगीत रिसर्च अकेडमी जॉइन की थी। बताया जाता है कि पंडित भीमसेन जोशी ने राशिद खान को 'भारतीय संगीत का भविष्य' कहा था। बचपन से ही राशिद को संगीत में थोड़ी दिलचस्पी थी। उन्हें निसार हुसैन खान और गुलाम मुस्तफा खान ने गुर सिखाए। 2006 में राशिद खान को 'पद्मश्री' और 'संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड' मिला। वहीं 2022 में उन्हें 'पद्म भूषण' पुरस्कार से नवाजा गया था।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में गानों को दी आवाज

उस्ताद राशिद खान ने बॉलीवुड की फिल्मों में गाने गाए। 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' का मशहूर गाना आओगे जब तुम साजना राशिद खान ने ही गाया था। फिल्म 'किसना: द वॉरियर पोएट' के गाने काहे उजाड़ी मोरी नींद, तोरे बिना मोहे चैन नहीं, फिल्म 'माय नेम इज खान' का अल्लाह ही रहम गाने को राशिद खान ने ही आवाज दी।

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

उस्ताद राशिद खान के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं बहुत दर्द में हूं क्योंकि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे। सीएम ममता ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। उनकी पार्थिव देह रबींद्र सदन में रखी जाएगी। यहां उनके चाहने वाले उस्ताद को अंतिम अलविदा कह पाएंगे।

उस्ताद राशिद खान Rashid Khan Cancer Classical Singer Rashid Khan Ustad Rashid Khan passes away Ustad Rashid Khan राशिद खान कैंसर क्लासिकल सिंगर राशिद खान उस्ताद राशिद खान निधन
Advertisment