/sootr/media/media_files/UcfYY64mKCDr40ew4jHx.jpg)
सीएम मोहन यादव : बीजेपी संसदीय दल की बैठक दिल्ली में शुक्रवार को होगी। बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी गुरुवार दोपहर को दिल्ली पहुंचे। मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित सभी 29 सांसद गुरुवार रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। मीडिया से बातचीत में सीएम मोहन यादव ने कहा कि अलायंस में हमारा आंकड़ा बढ़ रहा है। सांसद 292 से 300 पार हो गए हैं। शपथ होने तक ये संख्या और बढ़ेगी। इससे पहले प्रदेश के सांसद, विधायक और पार्टी नेता भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने श्यामला हिल्स स्थित उनके निवास पर पहुंचे।
मोदी 9 जून को शाम 6 बजे ले सकते हैं शपथ
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे होगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीते सभी मंत्री इस बार भी रिपीट होंगे। विवाद से जुड़े चेहरों के नाम मंत्री पद की लिस्ट से काटे जा सकते हैं। चुनाव हारीं स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को पार्टी एक और मौका दे सकती है। इन्हें फिर से मंत्री पद मिल सकता है। इससे पहले दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर को अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में नई सरकार बनाने, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है।
NDA में बीजेपी के अलावा 53 सांसद हैं
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि, NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में बीजेपी के अलावा 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं। गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त बीजेपी के लिए जरूरी हैं। इनके बिना बीजेपी का सरकार बनाना मुश्किल है।