मध्य प्रदेश के CM Mohan Yadav ने महाराष्ट्र के धुले जिले के शिंदखेड़ा और Chhatrapati Sambhaji Nagar में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने महाराष्ट्र के विकास, सनातन संस्कृति की रक्षा और देश की सुरक्षा को लेकर महायुति गठबंधन (mahaayuti alliance ) की सरकार बनाने का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सनातन धर्म को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति को बचाने का है।
CM मोहन यादव बोले- तालाबों को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित
बालासाहेब ठाकरे के नाम पर हो रही राजनीति
CM Mohan Yadav ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता की भूख में कांग्रेस (CONGRESS) और उसके सहयोगी दलों ने भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण (Lord Shri Ram Shri Krishna ) के अस्तित्व को नकारते रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray ) ने अपने जीवन को सनातन धर्म के उत्थान के लिए समर्पित किया, लेकिन आज उनके नाम पर राजनीति करने वाले ही सनातन को भूल गए हैं।
CM मोहन यादव की यात्रा पर जीतू पटवारी बोले- अब विदेश दौरे पर कर्जदार
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित: सीएम मोहन
सीएम मोहन ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश पूरी तरह से सुरक्षित है। 2014 के बाद देश में आतंकी धमाके बंद हो गए हैं। दुश्मन देश में surgical strike जैसी कार्रवाइयों ने सेना का मनोबल बढ़ाया है। डॉ. यादव ने कहा कि महायुति सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाए गए नारी शक्ति वंदन कानून और महाराष्ट्र में शुरू होने वाली लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया। यह योजना बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।
20 को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक