सीएम मोहन यादव UP में बोले- अबकी बार हमारा वोट किशन-कन्हैया के लिए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए विपक्ष को जमकर घेरा हैं। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं, लोकतंत्र में जनता का प्रेम सब कुछ होता है। आज पूरा देश नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना चाहता है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तरप्रदेश में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि 60 साल कांग्रेस की सरकार को देखा, जनता समझ चुकी है। CM ने कहा कि मथुरा वाले ने क्या बिगाड़ा है, अबकी बार हमारा सबका वोट कन्हैया के मुस्कुराने का है। आपके वोट से फिर तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी।

लोकतंत्र में जनता का प्रेम सब कुछ होता है

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तरप्रदेश में 2 रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने देवरिया लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी और राबर्ट्सगंज लोकसभा की दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड के समर्थन में रोड शो किया। मुख्यमंत्री ने भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए विपक्ष को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं, लोकतंत्र में जनता का प्रेम सब कुछ होता है। यह अंतिम चरण चल रहा है, 6 चरण के चुनाव हो चुके हैं, आज पूरा देश भाजपा को लाना चाहता है और नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना चाहता है।

सीएम मोहल बोले- राहुल की क्रेडिबलिटी भी खत्म हो गई

मोहन यादव ने कहा कि मैं 12 से ज्यादा राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए गया हूं, हर जगह मोदीमय वातावरण दिखाई दे रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार देश में राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। ऐसे डायलॉग मारने से उनकी बची हुई क्रेडिबलिटी भी खत्म हो गई। गठबंधन खुद ही अपनी स्थिति जानते हैं, इसलिए कहते हैं सत्ता में आएंगे तो ? उन्हें पता है उनकी सरकार नहीं बन रही। नरेंद्र मोदी ने दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है, जनता तीसरी बार के लिए तैयार है। संविधान भाजपा बचा रही है, कांग्रेस ने 100 से ज्यादा बार संविधान में संशोधन किया है, आपातकाल लगाकर संविधान को दरकिनार करने का काम कांग्रेस ने किया है।

आचार्य प्रमोद ने जो कहा, सही कहा है 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पार्टियां जो कह रही है, यह सब सिर्फ उनके कहने की बातें हैं, 4 तारीख को रूझान आ जाएंगे। हम और आप देखेंगे जैसे 2014 और 2019 में हुआ उसी प्रकार पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है। आचार्य प्रमोद ने जो कहा, सही कहा है उनका अपना अनुभव है वे जानते हैं कि कांग्रेस अंदर से कितनी खोखली है उनसे ज्यादा कौन जानता है। इस बार कांग्रेस एक टेम्पो की सवारी के बराबर रह जाएगी, 2014 में 115 और 2019 में 52 जीते थे। इनकी हालत खराब होने वाली है।

गरीबी हटाते-हटाते 5-5 पीढ़ी प्रधानमंत्री बन गई

डॉ मोहन यादव ने कहा कि 60 साल कांग्रेस की सरकार को जनता ने देख लिया है, जनता समझ चुकी है। भगवान राम और श्री कृष्ण के मामले में पूरे देश के अंदर ये घमंडिया गठबंधन के लोग जो कहने के लिए कदम-कदम पर झूठ बोलते हैं, कितनी तरह से बात करते हैं हम गरीबों हटा देंगे। गरीबी हटाते-हटाते 5-5 पीढ़ी इनकी प्रधानमंत्री बन गई। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू 17 साल प्रधानमंत्री रहे, उनकी बेटी इंदिरा गांधी 18 साल प्रधानमन्त्री रही, 5 साल राजीव गांधी जी ने सरकार चलाई, बाद में उनके लोगों ने सरकार चलाई सोनिया गांधी जी ने 10 साल से मनमोहन जी के पीछे से सरकार चलाई लेकिन गरीबी दूर नहीं हुई।

बीजेपी का घोष वाक्य है- सबका साथ सबका विकास

सीएम यादव ने कहा कि एक गरीब घर का बेटा केवल 10 साल से देश का प्रधानमंत्री है तो गरीबों के लिए भी निशुल्क मकान बनाकर देने का अगर किसी ने इतिहास बनाया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से मिला है। गरीबों की जिंदगी बदली है। हमारे वोट से गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है और इस गरीब किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता है। मेरे परिवार में कोई सांसद, विधायक और मंत्री नहीं है, लेकिन बीजेपी का जो घोष वाक्य है, नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, “सबका साथ सबका विकास।” ये केवल कहने के लिए नहीं हैं इसे करके दिखाते हैं।

मथुरा वाले ने क्या बिगाड़ा है

सीएम यादव ने कहा कि मुझे इस बात का आनंद है आप सब का आशीर्वाद चाहिए। आपने दो बार भारतीय जनता पार्टी को वोट दिए। एक बार 2014 में वोट दिया तो देश से आतंकवाद को समाप्त किया। दूसरी बार का वोट कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने, तीन तलाक को समाप्त करने और अयोध्या में भगवान राम के मुस्कुराने का वोट दिया। आज अपने बीच में भगवान राम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं, महाकाल के महालोक में बाबा महाकाल मुस्कुरा रहे हैं, तो मथुरा वाले ने क्या बिगाड़ा है। अबकी बार हमारा सबका वोट कन्हैया के मुस्कुराने का है। आपके वोट से फिर तीसरी बार सरकार बनेगी।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उत्तरप्रदेश में जनसभा लोकसभा चुनाव सीएम मोहन यादव