संसद में विपक्ष का हंगामा: स्पीकर की कुर्सी पर फेंके कागज, निलंबित किए जा सकते हैं हंगामा करने वाले सांसद

author-image
एडिट
New Update
संसद में विपक्ष का हंगामा: स्पीकर की कुर्सी पर फेंके कागज, निलंबित किए जा सकते हैं हंगामा करने वाले सांसद

पेगासस जासूसी कांड को लेकर सत्तां पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है जिसके चलते संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की कार्यवाही लागातार बाधित हो रही है। बुधवार,28 जुलाई को भी विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थागित करनी पड़ी। कार्यवाही के दौरान 12 बजे विपक्ष ने लोकसभा स्पीकर की चेयर के ऊपर कागज के टुकड़े फेंके। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा कि जनता को संसद सत्र का इंतज़ार रहता है ताकि जनहित के मुद्दे संसद में उठें। आज कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों ने हंगामा किया और मर्यादा तोड़ी। पत्रकार दीर्घा तक कागज फेंकना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है।

हंगामें के बीच पास हुआ संशोधन बिल

पेगासस जासूसी मामला और केंद्रीय कृषि कानूनों समेत कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर ढाई बजे और फिर तीन बजे तक स्थगित हो गई। हंगामे के बीच ही सदन में संसोधन बिल पास कर दिया गया। लोकसभा में बुधवार को हंगामा करने वाले विपक्ष के दस सांसदों को निलंबित किया जा सकता है। सरकार इस बारे में अध्यक्ष के सामने प्रस्ताव रखेगी। इन विपक्षी सांसदों लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के ऊपर कागज के टुकड़े पेपर फाड़कर फेंक दिए थे।

राज्यासभा की कार्यवाही भी दो बार स्थगित

राज्यसभा में सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे और हंगामे के चलते कार्यवाही टालनी पड़ी। 12 बजे के बाद बुधवार को पहली बार प्रश्नकाल हुआ और विभिन्न मंत्रियों ने सदस्यों के पूरक सवालों के जवाब दिए। प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने पूरक सवाल पूछे और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रतिमा भौमिक ने उनके जवाब दिए। हालांकि इस दौरान विपक्षी सदस्य सभापति के आसन के समक्ष आ कर हंगामा करते रहे और उप सभापति हरिवंश ने 12 बज कर 41 मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।

Monsoon session of Parliament TheSootr sansad me hungama parilament