कांग्रेस ने अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी को किया निलंबित, नोटिस थमाकर मांगा जवाब क्यों न किया जाए बर्खास्त?

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कांग्रेस ने अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी को किया निलंबित, नोटिस थमाकर मांगा जवाब क्यों न किया जाए बर्खास्त?

New Delhi. कांग्रेस ने पार्टी को अलविदा कह चुके पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी और अमृतसर राजघराने की रानी पटियाला सांसद परिणीत कौर को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया है। पार्टी ने उन्हे कारण बताओ नोटिस थमाते हुए यह पूछा है कि आखिर उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए। परिणीत कौर पर बीजेपी को मदद करने के आरोप लगाए गए हैं। 



पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने शिकायत की थी कि पटियाला की सांसद परिणीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और बीजेपी की मदद कर रही हैं। पंजाब कांग्रेस के कुछ और नेताओं की भी यही राय है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • अडाणी मुद्दे पर लोकसभा-राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर तक, फिर 6 फरवरी तक स्थगित



  • पति कैप्टन हो चुके हैं बीजेपी में शामिल



    परिणीत कौर के पति पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2021 में कांग्रेस छोड़ दी थी। जिसके बाद उन्होंने चुनाव से ठीक पहले ही पंजाब लोक कांग्रेस नाम की पार्टी बनाई वहीं एक साल बाद पार्टी का विलय बीजेपी में कर दिया और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, हालांकि उनकी पत्नी ने कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया था। 



    निष्कासन हुआ तो देना पड़ सकता है इस्तीफा



    परिणीत कौर को अब कांग्रेस के नोटिस का जवाब देना होगा, यदि वे जवाब देने के बाद भी कांग्रेस से निष्कासित की जाती हैं तो उन्हें अव्वल तो नैतिकता के आधार पर सांसद के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा, यदि वे इस्तीफा नहीं देती हैं तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष स्पीकर से उनकी सदस्यता रद्द करने का आग्रह कर सकते हैं। हालांकि इसकी नौबत आने की संभावना बेहद कम है।ऐसा होने से पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया जाता है। देखना यह होगा कि इसके बाद पंजाब कांग्रेस में क्या फेरबदल होता है। पूर्व प्रदेशअध्यक्ष सिद्धू जेल में सजा काट रहे हैं, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी परिदृश्य से गायब हैं और कैप्टन अमरिंदर बीजेपी के खेमे में शामिल हो चुके हैं। 


    पटियाला MP हैं परिणीत परिणीत कौर को थमाया नोटिस कैप्टन की वाइफ कांग्रेस से सस्पेंड Patiala MP Parineet notice given to Parineet Kaur Captain's wife suspended from Congress
    Advertisment