BJP के गुजरात फॉर्मूले के सामने कांग्रेस का कर्नाटक टेम्पलेट फॉर्मूला, 3 राज्यों में शुरू हुई तैयारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
BJP के गुजरात फॉर्मूले के सामने कांग्रेस का कर्नाटक टेम्पलेट फॉर्मूला, 3 राज्यों में शुरू हुई तैयारी

New Delhi. कर्नाटक में मिली जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ भी कहें लेकिन कांग्रेस बदली-बदली नजर आने लगी है, भारत जोड़ो यात्रा हो या फिर मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी गई पार्टी की कमान की बात की जाए। कांग्रेस ने अपनी दिशा में काफी परिवर्तन किया है। कर्नाटक की प्रचंड जीत के बाद भी गांधी परिवार ने सीएम पद के दावेदार किसी नेता के साथ फोटो नहीं खिंचवाई। सीएम के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को पूरा दारोमदार दिया गया है न कि संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को जिम्मेदारी दी गई है। कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि बीजेपी जिस गुजरात फॉर्मूले के तहत जीत पर जीत दर्ज करती जा रही थी, कांग्रेस को उसकी काट मिल चुकी है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • कर्नाटक नतीजे से MP कांग्रेस में उत्साह, नाथ बोले- शिवराज शिलान्यास मंत्री, नारियल लेकर घूमते हैं, टिकट के लिए कोई दबा नहीं पाएगा



  • 3 राज्यों में तैयारी शुरू, एमपी से होगा आगाज



    समय न गंवाते हुए कांग्रेस ने चुनाव वाले 3 राज्यों में तैयारी भी शुरू कर दी है। शुरूआत मध्यप्रदेश से की जा रही है। कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीदें भी मध्यप्रदेश से ही हैं। इसके लिए पार्टी के आला नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और महासचिव जय प्रकाश अग्रवाल के साथ लंबी बैठक की है। 12 जून को प्रियंका गांधी जबलपुर में आमसभा लेने जा रही हैं। जिसके बाद चुनाव अभियान की विधिवत शुरूआत हो जाएगी। वहीं माना जा रहा है कि बैठक में घोषणा पत्र, टिकट वितरण में उदयपुर मंथन को तरजीह देने के साथ-साथ कर्नाटक के थिंक टैंक्स को मध्यप्रदेश में तैनात करने का भी फैसला हुआ है। माना जा रहा है कि जल्द ही सुनील कानुगोलू और शशिकांत सेंथिल मध्यप्रदेश में डेरा डाल सकते हैं। हालांकि इन दोनों की सेवाएं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी बराबरी से लिए जाने की चर्चा है। 



    जल्द घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार



    माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने बेसिक्स की ओर लौट रही है, जिनसे बीते कुछ सालों में किनारा कर लिया गया था। कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव से 45 दिन पहले अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में सफल रही थी। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश समेत तीनों राज्यों में भी यही फार्मूला अपनाया जा सकता है। हालांकि 1998 से 2017 तक सोनिया गांधी के लंबे कार्यकाल में इस सिफारिश की सलाह दी जाती थी लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका था। लेकिन नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 महीने में ही इसे लागू करने में कामयाबी हासिल कर ली। कांग्रेस बीजेपी ब्रिगेड को हराने के लिए हर प्रयास कर रही है। जिसमें सबसे बड़ा प्रयास खुदमें परिवर्तन लाने का है। 


    BJP के गुजरात फॉर्मूले का तोड़ 3 राज्यों के चुनाव की तैयारी कर्नाटक टेम्पलेट फॉर्मूला कांग्रेस preparation for elections in 3 states break of BJP's Gujarat formula CONGRESS Karnataka template formula
    Advertisment