1971 की युद्ध की तस्वीर हटी, विपक्ष ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला

भारतीय सेना के प्रमुख के कमरे से 1971 के युद्ध की प्रतीक तस्वीर को हटाकर मानेकशॉ सेंटर में लगाने के फैसले ने विवाद पैदा कर दिया है। सेना के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 1971 की हार की तस्वीर अब मानेकशॉ सेंटर में लगाई जाएगी।

author-image
Raj Singh
New Update
TASVERR..
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय सेना के प्रमुख के कमरे से 1971 के युद्ध की प्रतीक तस्वीर को हटाकर मानेकशॉ सेंटर में लगाने के फैसले ने विवाद पैदा कर दिया है। इस कदम को लेकर सेना और विपक्ष दोनों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सेना का पक्ष

सेना के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 1971 की हार की तस्वीर अब मानेकशॉ सेंटर में लगाई जाएगी। यह सेंटर, सैम मानेकशॉ के नाम पर है, जो 1971 के युद्ध के प्रमुख नायक थे। सेना का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य इस ऐतिहासिक क्षण को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है, ताकि लोग भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं से परिचित हो सकें।

MANIK SAH

विपक्ष की प्रतिक्रिया

विपक्ष और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह महत्वपूर्ण तस्वीर हटाना भारतीय सेना की गौरवपूर्ण धरोहर को कमजोर करने जैसा हो सकता है। उनका यह भी कहना है कि यह कदम इतिहास से मुंह मोड़ने जैसा प्रतीत हो रहा है।

नेपाल के मुक्तिनाथ से था पहले CDS बिपिन रावत का खास कनेक्शन, जानें

MANIK SAH 2

सेना का जवाब

सेना का यह भी कहना है कि मानेकशॉ सेंटर में इस तस्वीर को लगाने से इसे एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाने का मौका मिलेगा। इस सेंटर में आने वाले लोग भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान के बारे में अधिक जान सकेंगे।

भारतीय नौसेना दिवस : दुनिया की 7वीं सबसे ताकतवर Navy के जनक थे शिवाजी

विजय दिवस पर लिया गया था फैसला

यह निर्णय विजय दिवस के मौके पर लिया गया था, ताकि सैम मानेकशॉ के योगदान को और अधिक सम्मान मिल सके। सेना का कहना है कि इस फैसले से लोग 1971 के युद्ध के महत्व को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सेना प्रमुख हिंदी न्यूज विजय दिवस भारतीय सेना सैम मानेकशॉ फर्स्ट फील्ड मार्शल ऑफ इंडिया नेशनल हिंदी न्यूज मानेकशॉ सेंटर भारत-पाकिस्तान युद्ध