DELHI. देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। स्वास्थ मंत्रालय द्वारा 18 अप्रैल को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना ने 7,633 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 11 मरीजों की मौत हो गई है। देश में सबसे ज्यादा 1,528 संक्रमित केरल में मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली जहां 1,017 मामले सामने आए हैं। तीसरे में हरियाणा में 898 फिर तमिलनाडु में 521, महाराष्ट्र में 505 मरीजों की पहचान हुई है। यानी, 24 घंटे में कोरोना के 58 फीसदी से ज्यादा मरीज इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं। वहीं कोरोना का नया वैरिएंट अब देश के 18 राज्यों में फैल गया है।
नए वैरिएंट के 436 नए मामले
मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि देश में कोरोना के मामलों की उछाल की वजह ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB.1.16 है। हालांकि, अब इस सब-वैरिएंट में म्यूटेशन हो गया है और एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 बना लिया है। इस नए सब वैरिएंट के अभी तक 436 केस सामने आ चुके हैं। ये मामले महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और हरियाणा समेत 18 राज्यों में सामने आए हैं। भारत में ही अब तक ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा सब-वैरिएंट सामने आ चुके हैं। इनमें से 90 फीसदी XBB हैं।
भोपाल में 113 एक्टिव केस
मप्र की राजधानी भोपाल में बीते तीन दिन से एक्टिव केस की संख्या रोजाना 100 से ज्यादा बनी हुई है। 18 अप्रैल मंगलवार को भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। इससे पहले भोपाल में सोमवार को 109, रविवार को 105 एक्टिव केस थे। वहीं, इंदौर में 66, राजगढ़ में 29, ग्वालियर में 28, जबलपुर में 41, रायसेन में 8, नर्मदापुरम में 6 और खंडवा में 3 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़े...
जबलपुर में बुजुर्ग की हुई मौत
जबलपुर में कोरोना ने 73 साल के एक बुजुर्ग की जिंदगी छीन ली। हालांकि डॉक्टरर्स का मानना है कि मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि कार्डियक अरेस्ट है। बुजुर्ग कई दिनों से बीमार थे। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 57 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 17 संक्रमित इंदौर में मिले। दूसरे नंबर पर भोपाल है, यहां 13 नए केस सामने आए हैं। नए मरीज मिलने के साथ प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है।
देश में 11, अकेले 4 मौतें दिल्ली में
कई राज्यों में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जहां संक्रमण के नए मामले घटे हैं, वहीं मौत के मामले बढ़ गए हैं। देशभर में 24 घंटे में 11 मौत हुई, जिसमें अकेले 4-4 मौतें दिल्ली व केरल में हुई। हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में भी एक-एक व्यक्ति की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 98.68 फीसदी और मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है।