नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस (corona virus) का कहर एक बार फिर से बढ़ रहा है। कई देशों के बाद अब भारत में भी केस हर दिन बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 632 मामले आएं हैं। कोरोना की तीसरी लहर में ये अभी तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भारत ने वैक्सीनेशन में एक और ऐतहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन(covid 19 vaccination) का आंकड़ा 151 करोड़ पार हो गया है।
कितना है देश में पॉजिटिविटि रेट: देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार का कारण है पॉजिविटी रेट। इंडिया में 10.21 फीसदी positivity rate रेट है। इस समय देश में 5 लाख 90 हजार 611 एक्टिव केस हैं। जबकि 3 करोड़ से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं। कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 327 लोगों की मौत हुई है।
ओमिक्रोन के कितने मामले: कोरोना की तीसरी लहर का जिम्मेदार तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन वैरिएंट है। देश में ओमिक्रोन के अभी तक 3623 मामले आ चुके हैं। अभी तक यद देश के 27 केन्द्रशासित और राज्य में पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1409 लोग ओमिक्रोन से रिकवर हो चुके हैं।
पीएम मोदी करेंगी अध्यक्षता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी सरकारी सूत्रों के जरिए मिली है। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 दिसंबर को समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश भर में कोरोना की स्थिति, ओमिक्रॉन और स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारियों की समीक्षा की थी। पीएम ने कहा कि नए वैरिएंट को देखते हुए हमें सतर्क और सावधान होना चाहिए। सरकार सतर्क है। बीमारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार राज्यों का पूरा सहयोग कर रही है। तत्काल और प्रभावी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग में तेजी, टीकाकरण में तेजी लाना और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।
फरवरी में आ सकता है पीक: कई एक्सपर्ट का मानना है कि तीसरी लहर का पीक फरवरी महीने में आ सकता है। बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की राज्य सरकारों की चिंता में खासा इजाफा किया है। कई राज्यों में पांबिदयों लगा दी गई हैं। राजदानी दिल्ली में दो दिनों को वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।