CoWIN का डाटा हुआ लीक, TMC नेता का दावा, कोरोना वैक्सीनेशन के वक्त अपलोड हुई थी लोगों की डीटेल; सरकार ने कही जांच की बात

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
CoWIN का डाटा हुआ लीक, TMC नेता का दावा, कोरोना वैक्सीनेशन के वक्त अपलोड हुई थी लोगों की डीटेल; सरकार ने कही जांच की बात

NEW DELHI. कोविन का डाटा लीक हो गया है। ये दावा TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले ने किया है कि केंद्र सरकार के वेब पोर्टल CoWIN का डाटा लीक हुआ है। कोरोना वैक्सीनेशन के वक्त लोगों की डीटेल अपलोड हुई थी, इसमें आम लोगों के अलावा बड़े नेताओं, अफसरों और पत्रकारों के नाम भी शामिल हैं।



TMC नेता गोखले ने ट्विटर पर शेयर किए स्कीनशॉट




— Saket Gokhale (@SaketGokhale) June 12, 2023



TMC नेता साकेत गोखले ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इनमें लोगों का नाम-पता, मोबाइल, आधार, वोटर आईडी समेत उनके परिवार की जानकारियां शामिल हैं।



गोखले के दावे पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने क्या कहा?



गोखले के डाटा लीक होने के दावे पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि ये पुराना डाटा है। फिर भी हमने इसे संज्ञान में लिया है। फिलहाल हम इसकी जांच करवा रहे हैं कि ये डाटा CoWIN पोर्टल का है या किसी और सोर्स के जरिए आ रहा है। हमने इस बारे में पोर्टल के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।



राजनीतिक हस्तियों का डाटा भी लीक




— Saket Gokhale (@SaketGokhale) June 12, 2023



ट्विटर थ्रेड में गोखले ने ये भी दावा किया कि CoWIN पोर्टल के जरिए जिन लोगों का डेटा लीक हुआ है, उनमें राज्यसभा सांसद और टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल का भी नाम शामिल है। वहीं गोखले के दूसरे स्क्रीनशॉट में हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव, अभिषेक मनु सिंघवी और संजय राउत का नाम है। इसके अलावा राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त, राहुल शिवशंकर जैसे पत्रकारों का भी डाटा भी लीक किया गया है।



ये खबर भी पढ़िए..



साइक्लोन बिपरजॉय से केरल-मुंबई में आज तेज बारिश की संभावना, MP में तेज गर्मी का दौर जारी, 13 जिलों में पड़ सकते हैं छींटे



पहले भी हुए थे डाटा लीक होने के दावे



आपको बता दें कि इससे पहले 2021 और 2022 में भी CoWIN पोर्टल में दर्ज लोगों का निजी डाटा लीक होने के दावे किए गए थे। उस वक्त भी सोशल मीडिया में वैक्सीन लगवाने वालों के आधार, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर समेत कई जानकारियों के ढेरों स्क्रीनशॉट शेयर हुए थे। हालांकि भारत सरकार ने उन सभी दावों को खारिज कर दिया था।


सरकार ने कही जांच की बात कोविन पर लोगों की डीटेल अपलोड कोरोना वैक्सीनेशन टीएमसी नेता का दावा कोविन डाटा लीक government said to investigate peoples details uploaded on Cowin Corona vaccination TMC leaders claim Cowin data leak