/sootr/media/media_files/2025/04/10/0Aqtg0sZq65ZtALJ5ZKi.jpg)
cricket-entry-olympics-2028 Photograph: (thesootr)
क्रिकेट को आखिरकार 128 साल बाद ओलंपिक में एंट्री मिल गई है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के 141वें सत्र में यह घोषणा की गई कि 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। 1900 में आखिरी बार क्रिकेट को ओलंपिक में स्थान मिला था, और अब यह खेल फिर से ओलंपिक में स्थान पाने जा रहा है। इस बदलाव के बाद, क्रिकेट की दुनिया में हलचल मच गई है। जानें क्रिकेट के ओलंपिक में एंट्री से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे फॉर्मेट, टीमों की संख्या, क्वालिफिकेशन प्रक्रिया...
ओलंपिक 2028 में ऐसा होगा क्रिकेट का फॉर्मेट
लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट का खेल T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के अनुसार, दोनों वर्गों में 90-90 एथलीट्स के कोटे की मंजूरी दी गई है, यानी हर टीम को 15 सदस्यीय स्क्वॉड बनाने की अनुमति होगी।
T20 फॉर्मेट में क्रिकेट का आयोजन ओलंपिक के इतिहास में पहली बार होगा। इससे पहले, क्रिकेट टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाता था, लेकिन T20 फॉर्मेट की लोकप्रियता के चलते इसे ओलंपिक में शामिल किया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
रामदेव का विवादित बयान : शरबत से बनती हैं मस्जिदें, पतंजलि से बनता है गुरुकुल
कटनी में बना देश का सबसे लंबा रेलवे फ्लाईओवर, बिना रुके दौड़ेंगी मालगाड़ियां
ओलंपिक के लिए ऐसी होगी क्वालिफिकेशन प्रोसेस
ओलंपिक में क्रिकेट के लिए केवल 6 टीमें ही क्वालिफाई कर सकेंगी, लेकिन अभी तक क्वालिफिकेशन के स्पष्ट नियम नहीं तय किए गए हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, मेज़बान देश (अमेरिका) को ओलंपिक में सीधी एंट्री मिल सकती है। बाकी 5 स्थानों के लिए टीमों का चयन ICC रैंकिंग के आधार पर किया जा सकता है।
एक अनुमान के अनुसार, ICC की टॉप-5 रैंक वाली टीमें ओलंपिक में भाग ले सकती हैं, और इन टीमों को एक कट-ऑफ डेट के आधार पर चुना जाएगा। इससे क्रिकेट के खेल का स्तर और बढ़ सकता है, क्योंकि केवल शीर्ष टीमें ही ओलंपिक में भाग लेंगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
रीवा में गर्भवती महिलाओं को लगाए ब्लैक लिस्टेड इंजेक्शन, याददाश्त हुई कमजोर, ऐसे हुआ खुलासा
सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, पटवारी बोले...
ओलंपिक 2028 का महत्व
क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने से लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 और भी खास हो गया है। यह महाकुंभ अब और भी रोमांचक होने वाला है। 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो कि पेरिस ओलंपिक 2024 के मुकाबले 22 अधिक हैं।
इसके अलावा, क्रिकेट की एंट्री से अन्य खेलों की प्रतिस्पर्धा में भी इजाफा हो सकता है, क्योंकि अधिक दर्शकों का ध्यान अब ओलंपिक में क्रिकेट पर होगा। यही नहीं, क्रिकेट की मेज़बानी करने से अमेरिका में क्रिकेट के प्रचार-प्रसार को भी एक नया आयाम मिल सकता है।
ओलंपिक 1900 में टेस्ट क्रिकेट जैसा था फार्मेट
ओलंपिक 1900 में क्रिकेट को 11-11 खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच मैच के रूप में खेला गया था। उस समय मैच का फार्मेट टेस्ट क्रिकेट जैसा था, जिसमें प्रत्येक टीम को एक पारी खेलने का अवसर मिलता था। हालांकि, यह टूर्नामेंट केवल पुरुषों के लिए था, और उसमें 3 दिन तक खेला गया था। यह ओलंपिक में क्रिकेट का एकमात्र प्रदर्शन था, और इसके बाद क्रिकेट को ओलंपिक खेलों से बाहर कर दिया गया था।