कवर्धा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) में मंगलवार, 5 अक्टूबर को बड़ा हंगामा हुआ। दो दिन पहले झंडा लगाने से शुरू हुए बवाल के बाद आज बड़ी संख्या में तमाम लोग सड़क पर लाठियां, और डंडे लेकर निकल आए और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। तोड़फोड़ और बवाल को बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहीं हिंदू संगठनों ने कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। उपद्रव के बाद प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।
क्या है पूरा मामला
मामला वार्ड नंबर 27 के लोहारा नाका चौक का है। यहां रविवार (3 अक्टूबर) दोपहर कुछ युवकों ने झंडा चौराहे पर लगा दिया था। इसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और दो गुट आपस में झगड़ने लगे। युवक बड़ी संख्या में सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर उतर आए। एक-दूसरे को जमकर पीटा। युवकों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी भी की। इसी दौरान एक युवक (दुर्गेश) भीड़ से घिर गया। उसे लोगों ने पुलिस के सामने ही मार डाला। आसपास मौजूद भीड़ ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड किया।
पुलिस ने अबतक FIR दर्ज नहीं की
कवर्धा के सिग्नल चौक, लोहारा नाका चौक इलाके में पूरा दिन अफरा-तफरी रही। थाने के बाहर युवकों ने जमकर हंगामा किया। मारपीट में 8 लोग घायल हुए। इन लोगों का कवर्धा के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के 500 जवान वार्ड नंबर 27 में तैनात कर दिए गए। इस बीच किसी ने आरोप लगाया कि पुलिस जान बूझकर इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस ने किसी के खिलाफ अब तक FIR दर्ज नहीं की।
पुलिस ने नहीं किया किसी भी प्रकार का बल प्रयोग - कलेक्टर
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली बार भी दो गुटों में झगड़ा हुआ था। उस मामले में दोनों पक्षों ने समझौता भी कर लिया। हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने किसी पर बल प्रयोग नहीं किया है।