Cyber Alert : Microsoft Outage में आ रही समस्या, सही करने के नाम पर हैकर्स ने बनाए फर्जी लिंक्स

CERT-In ने चेतावनी जारी की है कि हैकर्स फिशिंग अभियान चलाकर यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। ऐसे में CERT-In ने 30 से ज्यादा खतरनाक URL को ब्लॉक करने की सलाह दी है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Microsoft Outage
Listen to this article
00:00 / 00:00

Microsoft ग्लोबल आउटेज में आई गड़बडी के चलते पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। वहीं अब इस ग्लोबल आउटेज का फायदा उठा कर हैकर्स साइबर हमलों को अंजाम दे रहे हैं। इसी को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित दुनिया भर की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है। इसमें हैकर्स व्यवसायों पर हमला करने के लिए CrowdStrike बग का उपयोग कर रहे हैं। भारत में भी साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने कंपनियों को क्राउडस्ट्राइक आउटेज से संबंधित हैकर हमलों के बारे में चेतावनी दी है।

अपडेट से हुआ था Microsoft का ऐसा हाल

कुछ दिन पहले ही Microsoft ग्लोबल आउटेज ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। आउटेज का सबसे ज्यादा असर एयरलाइंस, बैंक, अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण सर्विसेस पर पड़ी थी। इस ग्लोबल आउटेज के पीछे की वजह साइबर सुरक्षा कंपनी CrowdStrike द्वारा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मशीनों के लिए पेश किया गया एक अपडेट था। जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली 8.5 मिलियन मशीनें इस आउटेज की वजह से प्रभावित हुई थी।

हैकर्स ऐसे बना रहे यूजर्स को अपना शिकार

CERT-In के मुताबिक क्राउडस्ट्राइक यूजर्स को टारगेट करने के लिए फिशिंग अभियान चलाए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें यूजर्स की समस्या का लाभ उठाकर डेटा पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसकी वजह से संवेदनशील डेटा लीक, सिस्टम क्रैश हो सकता है।

  • यूजर्स को क्राउडस्ट्राइक सपोर्ट के रूप में फिशिंग ईमेल भेजना
  • फोन कॉल में क्राउडस्ट्राइक का स्टाफ बनकर बात करना
  • सॉफ्टवेयर स्क्रिप्ट बेचना
  • रिकवरी टूल के रूप में दिखावा करते हुए ट्रोजन मैलवेयर देना

इन URL पर भूल कर भी न करें क्लिक

इसके अलावा CERT-IN ने कंपनियों को 30 से ज्यादा खतरनाक URL की लिस्ट भी जारी की है, जिसे उन्हें अपने नटवर्क पर ब्लॉक कर देने की सलाह दी गई है। नीचे देखें URL की लिस्ट-

  1. crowdstrike.phpartners.Jorg
  2. crowdstrike0day[.]com
  3. crowdstrikebluescreen[-]com
  4. crowdstrike-bsod[.]com
  5. crowdstrikeupdate(.]com
  6. crowdstrikebsod[..com
  7. www.crowdstrike0day[.]com
  8. www.fix-crowdstrike-bsod[.]com
  9. crowdstrikeoutage[.Jinfo
  10. www.microsoftcrowdstrike[.]com
  11. crowdstrikeoday|[.]com
  12. crowdstrike[.]buzz
  13. www.crowdstriketoken[.]com
  14. www.crowdstrikefix[..com
  15. fix-crowdstrike-apocalypse[.]com
  16. microsoftcrowdstrikel..com
  17. crowdstrikedoomsdayl.com
  18. crowdstrikedown[..com
  19. whatiscrowdstrike[..com
  20. crowdstrike-helpdesk[..com
  21. crowdstrikefix..com
  22. fix-crowdstrike-bsod[.]com
  23. crowdstrikedown []site
  24. crowdstuck[.Jorg
  25. Crowdfalcon-immed-update[.]com
  26. crowdstriketoken[.]com
  27. crowdstrikeclaim[.]com
  28. crowdstrikeblueteam[.]com
  29. crowdstrike-office365[.]com
  30. crowdstrikefix-]zip
  31. crowdstrikereport[.]com

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

microsoft news Cyber ​​crime Microsoft Cyber ​​Alert Cyber attack Microsoft Outage