साइक्लोन बिपरजॉय से केरल-मुंबई में आज तेज बारिश की संभावना, MP में तेज गर्मी का दौर जारी, 13 जिलों में पड़ सकते हैं छींटे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
साइक्लोन बिपरजॉय से केरल-मुंबई में आज तेज बारिश की संभावना, MP में तेज गर्मी का दौर जारी, 13 जिलों में पड़ सकते हैं छींटे

MUMBAI/BHOPAL. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से केरल और मुंबई के समुद्र में हलचल देखने को मिल रही है। हाई टाइड के बीच समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश की गतिविधियां भी जारी हैं। मुंबई के कई इलाकों में 11 जून की रात तेज बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई है। तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। मुंबई के रीजनल मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने तूफान बिपरजॉय के तेज होने के मद्देनजर बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2 दिन महाराष्ट्र की राजधानी समेत राज्य के कई शहरों में गरज के साथ बारिश की संभावना है।




— ANI (@ANI) June 12, 2023

 



मध्य प्रदेश में गर्मी जारी, इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश



मध्य प्रदेश में अभी भी तेज गर्मी का दौर जारी है। 2 से 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। 15 जून के बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, साउथ ईस्ट यूपी के ऊपर चक्रवात 'बिपरजॉय' और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ रहा है। मूवमेंट स्लो होने की वजह से प्रदेश में मॉनसून का इंतजार 10 से 12 दिन बढ़ सकता है। इस हिसाब से मॉनसून 20 जून के बाद ही एमपी में एंट्री करेगा।



खबर अपडेट हो रही है...


मौसम न्यूज weather news MP weather Forecast Cyclone Biparjoy impact of cyclone Biparjoy Cyclone Biparjoy will cause rain साइक्लोन बिपरजॉय तूफान बिपरजॉय का असर साइक्लोन बिपरजॉय कराएगा बारिश एमपी मौसम अनुमान