ज्वॉइंट्स एंट्रेस एग्जामिनेशन ( Joint Entrance Examination ) की तैयारी कर रही 17 साल की लड़की से गैंगरेप और मर्डर ( gangrape and murder ) का मामला सामने आया है। दौसा ( Dausa ) में सदर थाना क्षेत्र में 1 जून को ट्रक यूनियन के पीछे रेलवे ट्रैक पर लड़की ( Girl ) की लाश मिली थी। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया था। अब 5 दिन बाद लड़की की पहचान हुई है। परिजनों ने 2 युवकों पर शक जताते हुए गैंगरेप और मर्डर का केस दर्ज कराया है।
किराए के कमरा में रहती थी
महिला सेल की एएसपी तृप्ति विजयवर्गीय का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार लड़की दौसा में किराए का कमरा लेकर रह रही थी और जेईई की तैयारी कर रही थी। उसका 2 जून को एग्जाम होने वाला था। 2 जून की शाम को परिजनों ने कॉल किया तो उससे संपर्क नहीं हुआ। इस पर उन्होंने मकान मालिक के नंबर पर कॉल किया।
मकान मालिक से पूछताछ में हुआ खुलासा
मकान मालिक से पूछने पर पता चला कि लड़की तो 31 मई को अपनी बुआ के घर जाने की बात कहकर निकली थी, जहां से वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने उसे बुआ के घर तलाश किया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
ये खबर भी पढ़ें...
जबलपुर- कटनी में खदान कारोबारियों में गैंगवार, पुलिस की भूमिका पर सवाल
जब बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंचे। यहां पता चला कि 1 जून को रेलवे ट्रैक पर एक लड़की का शव मिला था। पुलिस ने परिजनों को कपड़े और डेड बॉडी की फोटो दिखाई तो वह उनकी बेटी निकली। इसके बाद परिजनों ने 2 युवकों पर शक जताते हुए गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
रेलवे ट्रैक पर मिला था शव
सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया कि जयपुर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पिलर नंबर 182 के पास लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला था। बॉडी ट्रेन से घसीटती हुई काफी दूर तक गई, जिससे उसके हाथ-पैर भी कट गए थे। उस समय पुलिस ने ट्रेन से कटने के कारण मौत का अंदेशा जताया था। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और शव की पहचान करने के लिए कोशिश की।
पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
थाना इंचार्ज ने बताया- पुलिस ने शव की पहचान के लिए फोटो और सूचना जिले समेत आसपास के थानों में भिजवाई थी, लेकिन इस बारे में कोई इनपुट नहीं मिला। 4 दिन तक भी पहचान नहीं होने पर बुधवार को शव का अंतिम संस्कार करा दिया था। अब मृतका की पहचान होने के बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।