नई दिल्ली. 21 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दिवाली (Diwali) से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 फीसदी बढ़ाया है। यह बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। इसी के साथ कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता अब 31 फीसदी हो गया है। कैबिनेट के इस फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) को फायदा मिलेगा।
यह है बढ़ोत्तरी का गणित
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे केंद्र सरकार के खजाने पर हर साल 9488 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। इस फैसले से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा।
सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक, अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद आपकी सैलरी में 540 रुपए का इजाफा होगा, और अगर आपका मूल वेतन 25,000 है, तो आपको 750 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा।
जुलाई में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी
यह बढ़ोतरी इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि अभी इसी जुलाई में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद DA की दर 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गई थी। ऐसे में आज की बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों के हाथ में पहले से ज्यादा मोटा पैसा आएगा।