मैं तो कहूंगा कि अरविंद केजरीवाल भगवान के अवतार हैं : अवध ओझा

अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान से की है। यूपीएससी शिक्षक से राजनेता बने ओझा ने दावा किया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण के अवतार हैं।

author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Awadh Ojha Arvind Kejriwal Lord Krishna incarnation

Awadh Ojha Arvind Kejriwal Lord Krishna incarnation Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अवध ओझा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान और कृष्ण के अवतार से की है। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई है कि केजरीवाल 2029 में प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अवध ओझा कुछ हफ्ते पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। वह पटपड़गंज सीट से आप के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

 केजरीवाल निश्चित रूप से भगवान

अवध ओझा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से भगवान हैं। मैंने उनसे कहा है कि वे कृष्ण के अवतार हैं। जब भी कोई व्यक्ति समाज को बदलने की कोशिश करता है और गरीबों का मसीहा बनने की कोशिश करता है, तो समाज के कंस उसके पीछे पड़ जाते हैं। भगवान कृष्ण का जन्म जेल में क्यों हुआ। देवकी और वासुदेव ने क्या गलत किया था... समाज के कंस नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति गरीबों और शोषितों के लिए काम करे, सताए गए लोगों के लिए काम करे।

ये खबर भी पढ़ें...

बेबाकी पड़ गई भारी, AAP में जाने के बाद क्यों ट्रोल हो रहे अवध ओझा ?

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए Awadh Ojha , दिल्ली सरकार की शिक्षा क्रांति से हुए प्रभावित

प्रधानमंत्री बन सकते हैं केजरीवाल

अवध  ओझा ने ये भी कहा कि दिल्ली की स्थिति पूरे भारत के लिए एक मिसाल बन रही है। सबको चिंता है कि कहीं केजरीवाल 2029 में प्रधानमंत्री न बन जाएं। लोग उनके पीछे जरूर पड़े हैं, मैं तो कहूंगा कि वे भगवान हैं। उन्होंने शिक्षा मुफ्त कर दी है। हमारे नेता के पास स्वास्थ्य को लेकर बहुत बढ़िया विजन है।

क्यों खरीदें 2025 का कैलेंडर, जब TheSootr दे रहा त्योहार और तिथि की सटीक जानकारी

कौन हैं अवध ओझा

अवध प्रताप ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मूल निवासी शिक्षाविद् हैं। अवध प्रताप ओझा 2 दिसंबर को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। ओझा को लोग ओझा सर के नाम से भी बुलाते हैं, क्योंकि उन्होंने कोचिंग संस्थानों में यूपीएससी उम्मीदवारों को पढ़ाया है। पार्टी में शामिल होने के दौरान अवध ओझा ने पत्रकारों से कहा कि वह आप के हर निर्देश का पालन करेंगे। ओझा ने मीडिया से बातचीत के दौरान उस समय विवाद भी खड़ा कर दिया, जब उनसे पीएम मोदी और विपक्षी नेता राहुल गांधी की तारीफ करने के बारे में पूछा गया। राजनीति में आने से पहले ओझा यूपीएससी उम्मीदवारों को इतिहास पढ़ाते थे और अपना खुद का कोचिंग संस्थान चलाते थे। ओझा के पिता माता प्रसाद ओझा गोंडा में पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी मां वकील हैं।

पटपड़गंज विधानसभा सीट से लडे़ंगे चुनाव

अवध ओझा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पहले यह सीट दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास थी। 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से जारी सूची में मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से मैदान में उतारा गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Lord Krishna Arvind Kejriwal Delhi assembly elections दिल्ली विधानसभा चुनाव अवध ओझा अरविंद केजरीवाल awadh ojha sir भगवान कृष्ण दिल्ली न्यूज