Delhi Exit Poll: दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार! जानिए AAP को मिल रही कितनी सीटें?

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर 5 फरवरी को मतदान हुआ। 10 एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे सामने आ चुके हैं और भाजपा की सरकार बनते दिखा रहे हैं।

Advertisment
author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
delhi exit poll
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने शुरू हो चुके हैं। अभी तक विभिन्न सर्वे एजेंसियों के 10 एग्जिट पोल सामने आए हैं। इन सभी में भाजपा को दिल्ली की सत्ता मिलती नजर आ रही है। इन सभी एग्जिट पोल में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटें आधी होने का अनुमान जाहिर किया गया है।

इन 10 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा जेवीसी और पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में अन्य/निर्दलीय को भी 1-1 सीट देते दिख रहे हैं।

सर्वे एजेंसियों के नतीजे (Exit Poll Results)

सरकार बनाने के लिए चाहिए 36 विधायक 

दिल्ली की जनता ने 5 फरवरी 2025 को 70 विधानसभा सीटों पर अपना विधायक और सरकार चुनने के लिए मतदान किया।  मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम के 6 बजे तक चला।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 8 फरवरी को किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत है।

आप के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति, बीजेपी का बढ़ता दबदबा

आम आदमी पार्टी (AAP)

पिछले विधानसभा चुनावों में भारी जीत के साथ सत्ता में आई AAP इस बार कई एग्जिट पोल में पिछड़ती दिख रही है। कुछ एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत के करीब बताया जा रहा है, लेकिन कई में 20-30 सीटों तक सिमटने का अनुमान लगाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP)

दिल्ली में मुख्य विपक्षी दल रही भाजपा अब तक आए कई एग्जिट पोल्स में काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। कई एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के करीब दिखाया गया है। 

कांग्रेस (Congress)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं दिख रहा है। जो एग्जिट पोल आए हैं, वो कांग्रेस की खराब स्थिति को ही दर्शा रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 2 सीटें ही मिलती दिख रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें - Delhi elections : दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी: पीएम मोदी का बड़ा बयान

कड़ी टक्कर वाली सीटें

नई दिल्ली सीट (New Delhi Seat)

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बनाम प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) बनाम संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit)

कालकाजी सीट (Kalkaji Seat)

आतिशी (Atishi) बनाम रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) बनाम अलका लांबा (Alka Lamba)

मुस्तफाबाद सीट (Mustafabad Seat)

मोहन सिंह बिष्ट (Mohan Singh Bisht) बनाम ताहिर हुसैन (Tahir Hussain)

ओखला सीट (Okhla Seat)

अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) बनाम अरीबा खान (Ariba Khan) बनाम मनीष चौधरी (Manish Chaudhary)

बिजवासन सीट (Bijwasan Seat)

कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) बनाम सुरेंद्र भारद्वाज (Surendra Bhardwaj) बनाम देवेंद्र सहरावत (Devendra Sehrawat)

यह खबर भी पढ़ें - 🔴 LIVE : दिल्ली चुनाव की तारीखों को लेकर Election Commission Of India की प्रेस कॉन्फ्रेंस

क्या होता है एग्जिट पोल

एग्जिट पोल मतदान के तुरंत बाद किया जाने वाला सर्वे है, जिसमें मतदान केंद्रों से बाहर निकलते हुए मतदाताओं से उनके वोटिंग फैसले के बारे में पूछा जाता है। ये आंकड़े चुनावी रुझान और संभावित विजेता का संकेत देते हैं।

हालांकि, एग्जिट पोल वास्तविक नतीजे नहीं होते। इन पर विश्वास करने की बजाय लोगों को फाइनल काउंटिंग का इंतजार करना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव से पहले AAP में बगावत, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

मुख्य बिंदु एक नजर में

  • मतदान की तारीख: 5 फरवरी 2025
  • सीटों की संख्या: 70 विधानसभा सीटें
  • एग्जिट पोल समय: शाम 6 बजे से लाइव
  • प्रमुख प्लेटफॉर्म: एबीपी न्यूज, यूट्यूब, वेबसाइट, इंस्टाग्राम और फेसबुक
  • कड़ी टक्कर वाली सीटें: नई दिल्ली, कालकाजी, मुस्तफाबाद, ओखला और बिजवासन

यह खबर भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव के बीच congress ने बनाई 'EAGLE' टीम, हेरा फेरी की करेगी जांच

चुनाव दिल्ली delhi election 2025 delhi election Delhi Exit Poll