दिल्ली चुनाव के बीच congress ने बनाई 'EAGLE' टीम, हेरा फेरी की करेगी जांच

कांग्रेस ने चुनावों में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 'EAGLE' टीम का गठन किया है। यह टीम वोटर लिस्ट और चुनाव परिणामों में गड़बड़ियों की जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी। इसका पहला कार्य महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में हेरा फेरी की जांच करना है

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

congress-eagle-team Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों (fair elections) पर ध्यान देते हुए एक नई टीम 'EAGLE' बनाई है। 'EAGLE' का पूरा नाम है ‘Empowered Action Group of Leaders and Experts’। इस टीम का काम चुनावी परिणामों और वोटर लिस्ट (voter list) का विश्लेषण करना है।

पहला कार्य महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित

'EAGLE' टीम को सबसे पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के चुनावों में वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन (manipulation) के आरोपों की जांच का कार्य दिया गया है। टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट पार्टी लीडरशिप को सौंपेगी। इसके बाद यह टीम अन्य राज्यों में भी पिछले और आगामी चुनावों की निगरानी करेगी।

कांग्रेस महासचिव का बयान  

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने नेताओं और विशेषज्ञों का यह सशक्त समूह तत्काल प्रभाव से गठित किया है। इसमें आठ सदस्य शामिल किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

केंद्रीय बजट 2025 पर कांग्रेसी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया: कुछ नहीं मिला बजट में

पिछले चुनाव परिणामों की भी होगी जांच  

'EAGLE' टीम अन्य राज्यों में हुए पिछले चुनावों के परिणामों (election results) का भी विश्लेषण करेगी। यह टीम आगामी चुनावों में किसी भी संभावित गड़बड़ी पर भी नजर रखेगी।

'EAGLE' टीम में कांग्रेस के प्रमुख नेता और विशेषज्ञ शामिल हैं...

  1. अजय माकन (Ajay Maken)  
  2. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh)  
  3. अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi)  
  4. प्रवीण चक्रवर्ती (Praveen Chakravarty)  
  5. पवन खेड़ा (Pawan Khera)  
  6. गुरदीप सिंह सप्पल (Gurdeep Singh Sappal)  
  7. नितिन राऊत (Nitin Raut)  
  8. चल्ला वामशी चंद रेड्डी (Challa Vamsi Chand Reddy)  

चुनावों में हेराफेरी के आरोप

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बार-बार चुनावों में हेराफेरी (manipulation) के आरोप लगाए हैं। इनका कहना है कि बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी हो सकती है। विपक्ष ने हालिया चुनावों में मतदान प्रक्रिया और अचानक मतदान प्रतिशत बढ़ने पर सवाल खड़े किए थे।

ये खबर भी पढ़ें...

Delhi Riots : 'दिल्ली दंगे' के खिलाफ हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

कांग्रेस का आरोप पत्र... 1 साल में जनता कंगाल, भाजपाई हो रहे मालामाल

8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे

महाराष्ट्र चुनाव में वोटों पर विवाद

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दावा किया कि लगभग 10 लाख वोटों में हेराफेरी हुई। पार्टी का आरोप था कि मतदान प्रतिशत रात में अचानक बढ़ाया गया। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि बिना घोषणा के मतदान प्रतिशत कैसे बदला गया।

चुनाव आयोग का जवाब  

चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी तरह की हेराफेरी नहीं हुई। आयोग ने दावा किया कि सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और निष्पक्ष थीं।

 

CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी EVM ईवीएम