8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे

Chhattisgarh Local Body Election 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP wins without voting in 8 places Congress afraid to contest elections
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhattisgarh Local Body Election 2025 :छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई सीटों पर जीत का स्वाद चख लिया है। नगर पंचायत बसना समेत अलग-अलग जगहों पर 7 पार्षद पदों पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं।

CG Breaking : सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की रेड, रात भर की पूछताछ

बसना नगर पंचायत में बीजेपी की बड़ी जीत

महासमुंद जिले की बसना नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। कांग्रेस की तुलसी गौतम बंजारा, आम आदमी पार्टी (AAP) और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपने नाम वापस ले लिए, जिससे बीजेपी को वॉकओवर मिल गया।

कांग्रेस को करारा झटका

नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस को कई वार्डों में करारा झटका लगा। कई जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन रद्द होने या नाम वापस लेने के कारण बीजेपी प्रत्याशियों को बिना चुनाव ही जीतने का मौका मिल गया।

ओडिशा से ला रहे थे करोड़ों की चांदी , चेकिंग के समय गिरफ्त में फंसे

बीजेपी को वॉकओवर मिलने वाली सीटें

- बिलासपुर नगर निगम, वार्ड 13 – कांग्रेस प्रत्याशी श्याम पटेल जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं कर सके, जिससे उनका नामांकन रद्द हो गया। बीजेपी के रमेश पटेल निर्विरोध विजयी हुए।

- कटघोरा नगर पालिका, वार्ड 13 और 18 – वार्ड 13 में कांग्रेस ने नामांकन दाखिल ही नहीं किया, जबकि वार्ड 18 में नाम वापस ले लिया गया। दोनों वार्डों में बीजेपी को वॉकओवर मिला।

- दुर्ग नगर निगम, वार्ड 21 – कांग्रेस की मीरा सिंह ने नामांकन वापस लिया, जिससे बीजेपी की विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद बन गईं।

  • रायगढ़ नगर निगम, वार्ड 18 और 45 – कांग्रेस प्रत्याशियों शीला साहू और खिरीलाल सिंह ठाकुर ने नाम वापस ले लिया। इससे बीजेपी के पूनम सोलंकी और नारायण पटेल निर्विरोध विजयी हुए।

मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई

- भिलाई नगर निगम, वार्ड 35 – कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिन्हा के नाम वापसी से बीजेपी के चन्दन यादव को वॉकओवर मिला।

- लोरमी नगर पालिका, वार्ड 10 और 17 – बीजेपी प्रत्याशी धारणी देवी और भीखम शिवशंकर यादव निर्विरोध पार्षद चुने गए।

बीजेपी को मिला चुनाव से पहले बढ़त

नाम वापसी के बाद बीजेपी को पहले ही जश्न का मौका मिल गया है। जहां एक ओर कांग्रेस को कई सीटों पर झटके लगे, वहीं बीजेपी बिना चुनाव लड़े ही कई जगह जीत दर्ज कर चुकी है। अब सभी की नजरें 11 फरवरी की वोटिंग और 15 फरवरी को आने वाले चुनावी नतीजों पर टिकी हैं।

छत्तीसगढ़ में HMPV का पहला केस आया, 3 साल के बच्चे में वायरस की पुष्टि

FAQ

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग और नतीजे कब घोषित किए जाएंगे?
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बसना नगर पंचायत में बीजेपी की प्रत्याशी कैसे निर्विरोध अध्यक्ष बनीं?
महासमुंद जिले की बसना नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं। कांग्रेस की तुलसी गौतम बंजारा, आम आदमी पार्टी (AAP) और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपने नामांकन वापस ले लिए, जिससे बीजेपी को बिना मुकाबले के जीत मिल गई।
कांग्रेस को किन कारणों से कई सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा?
कांग्रेस को कई सीटों पर नुकसान हुआ क्योंकि कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया, जबकि कुछ के नामांकन रद्द हो गए। उदाहरण के लिए, बिलासपुर नगर निगम के वार्ड 13 में कांग्रेस प्रत्याशी श्याम पटेल जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं कर सके, जिससे उनका नामांकन रद्द हो गया और बीजेपी को वॉकओवर मिल गया। इसी तरह, अन्य वार्डों में भी कांग्रेस प्रत्याशियों के हटने से बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए।

Chhattisgarh local body elections Panchayat and local body elections cg news update Panchayat-Local Body Election CG News cg news today local body Local Body Election Local body news
Advertisment