छत्तीसगढ़ में HMPV का पहला केस आया, 3 साल के बच्चे में वायरस की पुष्टि

First case of HMPV reported in Chhattisgarh, virus confirmed in a 3 year old child : बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले का बच्चा HMPV से पीड़ित है। यह 27 जनवरी से आईसीयू में भर्ती है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
First case of HMPV reported in Chhattisgarh virus confirmed in a 3 year old child the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

First case of HMPV reported in Chhattisgarh, virus confirmed in a 3 year old child :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में तीन साल के एक बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ( एचएमपीवी ) की पुष्टि हुई है। राज्य में एचएमपीवी का यह पहला मामला है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत कोरबा जिले में यह बच्चा 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। बच्चे का इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें.. पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

दो जिलों में अलर्ट घोषित 

जानकारी के अनुसार बच्चे में HMPV की पुष्टि होने के बाद बिलासपुर और कोरबा जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बच्चे को बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। बिलासपुर जिले के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद तिवारी के अनुसार पड़ोसी जिले कोरबा के निवासी एक व्यक्ति के तीन वर्षीय पुत्र को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत थी। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे 27 जनवरी को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... खूंखार हिड़मा पर नक्सलियों को नहीं रहा भरोसा, छीन लिया सबसे बड़ा पद

जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि


डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने बताया कि बालक के ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस से संक्रमित होने की आशंका से जांच के लिए उसका नमूना रायपुर के एम्स में भेजा गया था। एम्स से प्राप्त रिपोर्ट में बच्चे को एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित बच्चे को अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों से अलग कर आईसीयू में रखा गया है, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC Scam : 400 करोड़ के घोटाले में इन 6 अफसरों से होगी पूछताछ

एम्स रेफर करने की तैयारी

डॉक्टर तिवारी ने बताया कि बच्चे की हालत में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायपुर भेजने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि HMPV से संक्रमित पहला मामला मिलने के बाद बिलासपुर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कोरबा जिले के सीएमएचओ भी क्षेत्र में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वे करा रहे हैं। डॉक्टर तिवारी ने बताया कि पीड़ित बच्चे के परिवार के तीन अन्य बच्चों को भी निगरानी में रखा गया है लेकिन उनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में लगाया CCTV कैमरा

छत्तीसगढ़ न्यूज बिलासपुर न्यूज कोरबा न्यूज इन हिंदी HMPV वायरस HMPV Virus HMPV के लक्षण Chhattisgarh HMPV Virus