स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में लगाया CCTV कैमरा
बिलासपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है।
CCTV camera installed in the bathroom of Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का मामला सामने आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। घटना बिलासपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की है।
बिलासपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है। इस घटना ने अभिभावकों, छात्रों और प्रशासन में हलचल मचा दी है। मामला उजागर होने के बाद अधिकारियों ने सीसीटीवी के को हटाने की बात कही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉयज टॉयलेट के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।
इस पूरे मामले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उन्हें प्रिंसिपल एमके मिश्रा ने वॉशरूम में तोड़फोड़ होने की वजह से डमी सीसीटीवी कैमरा लगाना बताया है। हालांकि, उनका कहना है कि कैमरा अगर डमी भी हो तो वहां नहीं लगाया जा सकता। वहीं, इस संबंध में स्कूल के कर्मचारियों का कहना है कि प्रिंसिपल ऑफिस में लगे मॉनिटर में सब दिखाई देता है।