खूंखार हिड़मा पर नक्सलियों को नहीं रहा भरोसा, छीन लिया सबसे बड़ा पद
axalite Hidma Central Committee Member : नक्सली लगातार पकड़े या मारे जा रहे हैं। इनमें छोटी-बड़ी रैंक का नक्सल कैडर शामिल है। यही वजह है कि नक्सलियों ने सेंट्रल कमेटी का नए सिरे से गठन किया है।
axalite Hidma Central Committee Member : सुरक्षाबल के लगातार बढ़ते दबाव के बीच माओवादियों ने नेतृत्व में परिवर्तन किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि माओवादियों की सर्वोच्च संस्था सेंट्रल कमेटी से माड़वी हिड़मा को बाहर कर दिया गया है। हालांकि, कमेटी में करीब एक दर्जन सदस्य हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल मुक्त भारत के लिए मार्च 2026 की समय सीमा तय की है। इस समय सीमा के हिसाब से सुरक्षाबल अपने काम को अंजाम भी दे रहे हैं। नक्सली लगातार पकड़े या मारे जा रहे हैं। इनमें छोटी-बड़ी रैंक का नक्सल कैडर शामिल है। यही वजह है कि नक्सलियों ने सेंट्रल कमेटी का नए सिरे से गठन किया है।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ माओवादी रामचंद्र रेड्डी उर्फ चलपति से जुड़ी हालिया मुठभेड़ से पहले तैयार किए गए डोजियर में हिड़मा को 12वें स्थान पर दिखाया गया था। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि वह वास्तव में सेंट्रल कमेटी में शीर्ष 10 वरिष्ठ माओवादियों में से एक था। वहीं, सेंट्रल कमेटी में सबसे युवा नक्सली 54 वर्षीय पतिराम मांझी है। उसके सिर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम है।
माओवादियों ने नेतृत्व में परिवर्तन क्यों किया है ?
माओवादियों ने सुरक्षाबल के बढ़ते दबाव के कारण नेतृत्व में परिवर्तन किया है। सुरक्षा बलों की लगातार सफलता, जिसमें नक्सली पकड़े या मारे जा रहे हैं, ने उन्हें सेंट्रल कमेटी का नए सिरे से गठन करने पर मजबूर किया है।
माड़वी हिडमा को सेंट्रल कमेटी से बाहर क्यों किया गया ?
माड़वी हिडमा को सेंट्रल कमेटी से बाहर किए जाने का कारण साफ नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, हालिया मुठभेड़ों और डोजियर में उनका स्थान 12वें नंबर पर दिखाया गया था, जो इस बदलाव का कारण हो सकता है।
नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी में सबसे युवा सदस्य कौन है ?
नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी में सबसे युवा सदस्य 54 वर्षीय पतिराम मांझी है, और उसके सिर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम है।