/sootr/media/media_files/2025/02/03/0LsEYZ5gpXBKAThCm1ys.jpg)
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12:00 बजे रायपुर से रवाना होंगे और शाम 5:30 बजे रायपुर लौटेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय मां शारदा धाम मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जो ग्राम जामटोली में आयोजित किया जा रहा है। आज जशपुर जिले के ग्राम जामटोली में आयोजित होने वाला मां शारदा धाम मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे और वहां के जनसमूह से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक गतिविधियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मेला आयोजन होगा। यह मेला हर साल आयोजित किया जाता है और लाखों भक्तों का आकर्षण केंद्र होता है।
सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की रेड, रात भर की पूछताछ
आर्थिक अनियमितता की शिकायत को लेकर रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के मुख्यालय में सीबीआई की टीम ने छापा मारा। जब जीएसटी अधिकारी व कर्मचारी शाम 5 बजे घर जाने जाने की तैयारी में थे। उसी समय सीबीआई की टीम पहुंची। इसके साथ ही उसने इंफोर्समेंट विंग के अधिकारी व कर्मचारियों को दफ्तर में रोक दिया गया।
चर्चा है कि कुछ दिन पहले ही जीएसटी में अनियमितताओं के नाम पर दो कारोबारियों से 7 लाख रुपए की उगाही की गई। इस मामले में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के दो अधिकारियों पल्लव परगनिया और आशीष पाठक को निलंबित किया गया था।
नाम वापसी का आखिरी दिन, चुनाव चिन्ह भी आज ही जारी होगा
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी की आज आखिरी तारीख है। शाम तक उम्मीदवारों के पास समय है कि वो अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी हो जाएगी।
चुनाव चिन्ह भी आज ही जारी हो जाएगा। इसके बाद 11 फरवरी को वोटिंग होगी और 15 फरवरी को मतगणना के साथ चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद के लिए 816 कैंडिडेट हैं। वहीं पार्षद पद के लिए 10 हजार 776 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म निरस्त
धमतरी निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है। अपर कलेक्टर इंदिरा देवरानी ने बताया कि महापौर के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया था, समीक्षा के बाद 12 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन स्वीकृत हुए है। एक अभ्यर्थी विजय गोलछा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र भरा था, जिनका नामांकन अब विचाराधीन था। बता दें कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, धमतरी निगम में महापौर पद के लिए 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
महाकुंभ में भगदड़ से 40 मौतें...UP-CG बॉर्डर पर 15KM जाम
Death In Mahakumbh : महाकुंभ में मची भगदड़ में करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है। 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। प्रयागराज में भीड़ और न बढ़े इसलिए उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। यात्रियों को खाने-पीने के लिए मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है।
हालात ये हैं कि बुधवार शाम से ही ट्रकों और भारी वाहनों को बसंतपुर से धनवार के बीच रोक दिया गया, जिससे 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को वापस लौटाया जा रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर पर देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ में कार को बम से उड़ाया... हमले से दहला भिलाई
छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को बम से उड़ा दिया गया। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ब्लास्ट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक कार के पास दिख रहा है। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास की है, जो कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास है। कार प्रकाश महोबिया के भांजे, संजय बुंदेला की बताई जा रही है।
IAS अफसरों की बदली जिम्मेदारी, ये बने राज्यपाल के सचिव
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आचार संहिता के बीच आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले हैं। अब एस प्रकाश को परिवहन विभाग के सचिव पर पद पर पदस्थ करते हुए परिवहन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सी.आर. प्रसन्ना को अब अपने मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
IAS यशवंत कुमार को ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर पदस्थ करते हुए संसदीय कार्य विभाग ग्राम उद्योग हथकरघा विकास विपणन संघ, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसे लेकर मंत्रालय से एक आदेश सोमवार को जारी किया गया है।
पूर्व विधायक को कांग्रेस ने बनाया महापौर प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। रविवार को देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
रायपुर नगर निगम में BJP पार्षद उम्मीदवारों के नाम देखें
राज्यपाल रमेन डेका राजधानी रायपुर में फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राज्यपाल रमेन डेका राजधानी रायपुर में और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राज्य के अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन करेंगे।
केन्दीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायगढ़, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम सूरजपुर, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल महासमुंद, वन मंत्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन जशपुर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी बिलासपुर, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा राजनांदगांव एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री मती लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग, मीलों तक धुआं-धुआं
रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयावह है कि, 5 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुब्बार आसमान में दिख रहा है। आग के साथ भारी ब्लास्ट की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।
इस दिन से शुरू होगी ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षा
Open School Board Exam Date Release : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की समय सारणी जारी कर दी गई है। बता दें कि, 12वीं की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी। ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर मार्च-अप्रैल 2025 परीक्षा की समय-सारणी जारी की गई है। इस बार परीक्षा के लिए करीब 82 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं, परीक्षा के लिए राज्य में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे।
बीजेपी की बड़ी बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम होंगे फाइनल
छत्तीसगढ़ बीजेपी की आज यानी शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को बड़ी बैठक होने जा रही हैं। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चलेगा। बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मैराथन बैठक होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के साथ वरिष्ठ नेता नाम फाइनल करेंगे। साथ ही मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा हो सकती है। इसके बाद बीजेपी इलेक्शन कमेटी मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष के नाम तय करेगी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष का चयन संभागीय समिति करेगी।
छत्तीसगढ़ में निवेश लाने मुंबई में इन्वेस्टर्स मीट आज
छत्तीसगढ़ में निवेश लाने के लिए आज यानी गुरुवार 23 जनवरी 2025 को इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीएम विष्णुदेव साय उद्योपतियों को राज्य की नई औद्योगिक नीति के फायदे बताएंगे।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन फॉर्म
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज यानी 22 जनवरी 2025 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवार 31 जनवारी तक अपना नामांकन जमा कर सकेंगे।
नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप तबाह... खूंखार हिड़मा करता था लड़ाके तैयार
एमपी और पुणे से छत्तीसगढ़ सप्लाई हो रहा नकली पनीर
रायपुर में खाद्य विभाग ने 5100 किलो नकली पनीर पकड़ा गया है। विभाग ने रेलवे स्टेशन और भाठागांव बस स्टैंड में दूसरे राज्यों से आने वाली नकली पनीर की खेप जब्त की। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश से 49 बॉक्स और बस के जरिए पुणे की एक डेयरी से 53 बॉक्स पनीर आए थे।
फूड डिपार्टमेंट ने कुल 102 बॉक्स पनीर के बॉक्स पकड़े हैं। एक बॉक्स में 50 किलो पनीर भेजा गया था। जिसका कुल वजन 5100 किलो है। अधिकारियों ने बताया कि पनीर की बड़ी खेप किसने मंगवाई है, इसकी जांच की जा रही है। लंबा इंतजार करने के बाद भी कोई पनीर लेने नहीं पहुंचा है, जिसके बाद पनीर को जब्त किया गया है।
CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति
मासूम के गले में फंसा चायनीज मांझा, एक झटके में मौत
रायपुर पचपेड़ी नाका में चायनीज मांझे की वजह से 7 साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था। अचानक एक चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंस गए। थोड़ी ही देर में बच्चा लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। वहां इलाज नहीं हो पाया तो उसे बच्चों के अस्पताल ले गए। लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने भी इलाज करने से मना कर दिया। तब बच्चे को अंबेडकर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान रात 8 बजे उसकी मौत हो गई।
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम , जवानों को बनाना चाहते थे टारगेट
विष्णुदेव साय सरकार कैबिनेट की मीटिंग शुरू
छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकाय चुनाव घोषणा से पहले विष्णुदेव साय सरकार कैबिनेट की महत्वपूर्ण मीटिंग नवा रायपुर में शुरू हो गई है।
राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के ट्रांसफर
Chhattisgarh Breaking News : छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा होने वाली है। आचार संहिता से पहले साय् सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के ट्रांसफर किए।
कोयला घोटाला केस से जस्टिस विश्वनाथन ने खुद को अलग किया
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट जज केवी विश्वनाथन ने खुद को अलग किया, उन्होंने बताया कि वह इस केस में एक वकील के रूप में पेश हो चुके हैं, इसलिए खुद को सुनवाई से अलग कर रहे हैं।
बीजापुर में 1500 जवानों ने घेरा डाला , 4 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 3-4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है। हालांकि नक्सली मारे जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ दक्षिण बस्तर के पुजारी कांकेर के जंगल में चल रही है।
DRG दंतेवाड़ा, DRG सुकमा और DRG दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और CRPF के करीब 1200 से 1500 जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, इनमें कुछ बड़े नक्सल लीडर भी शामिल हैं।
राजधानी के 18 थानों के थानेदार बदले, जानिए कौन कहां गया
रायपुर में 18 थानों के थानेदार बदले गए हैं। इनमें मंदिरहसौद रहे टीआई सचिन सिंह को खमतराई जैसे बड़े थाने का प्रभारी बनाया गया है। विनय सिंह बघेल को टिकरापारा जैसे संवेदनशील थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
आरआई अनीश सारथी को रायपुर पुलिस लाइन का नया प्रभारी बनाया गया है। लंबे समय से लाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे आरआई वैभव मिश्रा को ट्रैफिक भेजा गया है। खमतराई टीआई शिव नारायण सिंह को डीडी नगर थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह टीआई मनोज साहू को खम्हारडीह भेजा गया। टीआई शिवेंद्र राजपूत को विधानसभा, नरेंद्र मिश्रा को तेलीबांधा, जीतेंद्र ताम्रकार को आजाद चौक, प्रमोद सिंह को राजेंद्र नगर, अविनाश सिंह को मंदिर हसौद, यशवंत प्रताप को गंज और श्रुति सिंह को वापस सरस्वती नगर का प्रभारी बनाया गया है। नरेंद्र साहू को टीआई अजाक, स्वराज त्रिपाठी को कंट्रोल रूम और डीएसबी प्रभारी बनाया गया है। टीआई लखन पटेल और रविंद्र यादव को ट्रैफिक में पोस्टिंग की गई है।
महादेव आनलाइन सट्टा चलाने वाला फरार रविकांत मिश्रा गिरफ्तार
दुर्ग जिले के भिलाई में महादेव आनलाइन सट्टा चलाने वाले फरार आरोपी रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान में से पुलिस ने रवि मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंदा चौहान की तलाश की जा रही है। पुलिस रवि का पुलिस रिमांड लेगी इसके बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी कि उसे ऑनलाइन सट्टा की आईडी किसने दी।
OBC आरक्षण में कटौती पर धरना-प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी
छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण में हुई कटौती के विरोध में आज सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पहले प्रदेश में 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में 25 फीसदी सीटें OBC के लिए आरक्षित होती थी। लेकिन अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी का आरक्षण लगभग खत्म हो गया है।
बैज के मुताबिक, प्रदेश की भाजपा सरकार ने साजिश कर OBC आरक्षण में कटौती की है। जिला और जनपद पंचायतों में OBC का आरक्षण ही खत्म कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के वकील को महाकुंभ मेले में आया हार्ट अटैक
छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी है। मामले में कोरबा प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया है कि जिले में इस नाम का व्यक्ति एडीएम नही है।
दरसल, रविवार को प्रयागराज माघ मेले में विक्रम परिवार सहित मेला घूमने निकले थे, तभी उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वहां वे आईसीयू में भर्ती है। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का एडीएम बताया है।
कांग्रेस आलाकमान ने इन जिलों के अध्यक्ष किए घोषित
कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के लिए अपने प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है। कांग्रेस हाई कमान ने नागेंद्र नेगी को रायगढ़ शहर, घनश्याम वर्मा को मुंगेली और प्रेम शंकर शुक्ला को बस्तर शहर का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है।
घर में घुसकर भाई-बहन को जान से मार डाला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या कर दी गई। दोनों की लाश घर के अंदर लहूलुहान मिली है। शरीर पर चोट के निशान और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, करीब 50 वर्षीय सीताराम जायसवाल और उनकी बहन दोनों साथ में रहते थे। हालांकि, मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
CG Breaking : 3 सगे भाइयों ने मिलकर ले ली लड़के की जान
रायपुर में 3 सगे भाइयों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए लाश घसीट कर उसके घर तक ले गए। अगले दिन जब एक पड़ोसी ने युवक को मृत हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। वारदात पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
अकड़ गई थी लाश
29 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि, सत्यनारायण बेरवंश उर्फ सत्तु (38) निवासी कुकरी तालाब गुढ़ियारी की लाश घर पर पड़ी हुई है। लाश अकड़ गई थी। जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा भिजवाया गया। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि, युवक के सिर पर भारी वस्तु से मारा गया है। जिससे युवक की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू किया।
सीनियर ने जूनियर छात्रा के साथ किया रेप, गिरफ्तार
एक 17 वर्षीय नाबालिग को कोंडागांव सिटी कोतवाली ने गिरफ्तार किया है। बीते दिनों 17 साल के 11वीं के छात्र ने 10वीं छात्रा के साथ अनाचार किया था। इससे छात्रा ने एक प्रीमैच्योर बच्ची को जन्म दिया। सिटी कोतवाली कोंडागांव के अनुसार सीनीयर नाबालिग ने अपनी जूनियर नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने बताया कि पीड़िता नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके कारण परिजनों को इसकी खबर नहीं लग पाई। 11 जनवरी को जब प्रीमैच्योर बेबी का जन्म हुआ तब मामले का खुलासा हो गया था। उसके बाद से ही पुलिस इस बात की जांच में लगी हुई थी कि आखिर नाबालिग कैसे गर्भवती हुई थी।
नगरीय निकाय चुनाव EVM से कराए जाने का प्लान, तैयारी शुरू
विष्णुदेव साय सरकार नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक और बड़ा बदलाव करने जा रही है। प्रदेश में सभी शहरी निकायों के चुनावों में मतदान ईवीएम के जरिए कराया जाएगा। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। ईवीएम से चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार को नियमों में बदलाव करना होगा। हालांकि, लम्बी प्रक्रिया के चलते इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है। 2019 में बैलेट पेपर से कराया गया था
छत्तीसगढ़ भोरमदेव कॉरिडोर की सौगात जल्द
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विष्णु देव सरकार ने काशी कारीडोर की तर्ज पर कवर्धा में स्थित भोरमदेव मंदिर को लेकर भी कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। टूरिज्म कॉरिडोर बनने से प्रदर्शन प्रदेश में पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे।
HC ने लगाई MLA देवेंद्र यादव के वकील को फटकार, जानिए वजह
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने देवेन्द्र यादव के खिलाफ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर सुनवाई की गई। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने प्रतिवादी पक्ष को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने देवेंद्र यादव के वकील को कहा कि उनके द्वारा अभी तक शपथ पत्र पेश क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि आपको बहुत मौके कोर्ट द्वारा दिए जा चुके हैं, यह आपको अंतिम अवसर दिया जा रहा है। यदि आपने शपथ पत्र के साथ जवाब पेश नहीं किया तो केस आगे बढ़ाया जाएगा।
CG BREAKING : विष्णदेव साय सरकार के मंत्रियों की बड़ी बैठकें आज
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रियों की यानी मंत्री परिषद की दो बड़ी बैठकें आज यानी बुधवार 9 जनवरी 2024 को होने जा रही है। इसमें मंत्री परिषद नेताओं पर लगे राजनीतिक केस वापस लेने का फैसला कर सकती है। इसके साथ ही एक अन्य मीटिंग धान के मुद्दे पर आयोजित की गई है।
सौम्या चौरसिया को मिली जमानत, स्पेशल कोर्ट का आदेश
Saumya Chaurasia gets bail: छत्तीसगढ़ कोल घोटाला मामले में जेल में बंद राज्य सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया को ACB-EOW स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि सौम्या का जेल से निकलना अभी मुश्किल है।
बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरों की ओर से 60 दिनों में कोर्ट में चालान पेश नहीं किया गया है।
वहीं EOW/ ACB ने सौम्या पर कोल लेवी केस में केस दर्ज कर रखा है। इस मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है। इस वजह से सौम्या चौरसिया का जेल से बाहर आना मुश्किल है।
100 पुराने अस्पताल पर चला बुलडोजर, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 100 साल पुराने जर्जर मिशन अस्पताल परिसर पर नगर निगम बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर रहा है। अतिक्रमण दस्ते के 10 बुलडोजर से भवन को जमीदोज करने में लगे हैं। करोड़ों की सरकारी जमीन पर व्यवसायिक उपयोग हो रहा था।
जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है। दरअसल, कमिश्नर कोर्ट ने लीज समाप्त होने पर भूमि अधिग्रहण के आदेश को सही ठहराया था। इस अस्पताल के ओपीडी, आईसीयू और अन्य हिस्सों को कब्जा कर लिया गया था।
बिलासपुर के मिशन अस्पताल परिसर को जिला प्रशासन ने कब्जे में ले लिया था। जिसके बाद भवन की बदहाली को देखते हुए अब इसे जर्जर घोषित किया गया। प्रशासन ने जनहानि की आशंका को देखते हुए भवन के अंदर बिना अनुमति प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।
CG Breaking : पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस में बस्तर बंद आज
छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के विरोध में व्यापारियों ने बस्तर बंद का आह्वान किया है। आज यानी मंगलवार सुबह से ही जगदलपुर और बीजापुर के बाजार बंद हैं।
बीजापुर में नक्सली हमला, आठ जवान सहित 9 शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बेदरे में बड़ा नक्सली हमला होने की खबर सामने आ रही है। अपुष्ट सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुआ है।
पत्रकार हत्याकांड का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार
CG Breaking News : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीएम साय करेंगे महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर पुलिस ग्राउंड मैदान से पूर्वान्ह 11.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा भांठा, जांजगीर पहुंचेंगे और खोखरा में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स तथा कचहरी चौक में हसदेव क्रेटर्स हब का लोकार्पण करेंगे ।
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद कार द्वारा 12.55 बजे हाई स्कूल ग्राउंड जांजगीर आएंगे और वहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जिले के कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड खोखरा भांठा, जांजगीर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.15 बजे महासमुंद जिले के ग्राम मचेवा पहुंचेंगे और कार द्वारा वहां से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण महासमुंद आएंगे। मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।
नारायणपुर में एक जवान शहीद, चार नक्सली ढेर
नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें चार नक्सली को ढेर कर दिया है। साथ ही एक जवान भी शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घटन अबूझमाड़ जंगल की है। बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ के जंगलों में कल देर रात से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
चोर ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर फरार, माल बरामद
रायपुर में चोरी का ट्रक लोहा समेत बरामद हो गया है। चोर ने ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया। इस माल की कीमत 34 लाख रुपए है। ट्रक सड़क किनारे से देर रात चोरी हुआ था इस मामले में गुढ़ियारी थाने में FIR दर्ज हुई थी। इरशाद खान ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह एक कृष्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी रावाभाटा रायपुर में ट्रक चलाता है। 30 दिसंबर को 12 चक्का ट्रक में वह लोहा लोड कर उरला से रवाना हुआ। रात करीब 10:30 बजे मैं सड़क किनारे ट्रक को खड़ी कर अपने घर चला गया। अगले दिन जब वह वापस पहुंचा तो ट्रक वहां पर नहीं खड़ी थी। उसने आसपास तलाश करने के बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आसपास के इलाकों में ट्रक की तलाश की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ट्रक उरला के ही एक पार्किंग से बरामद कर लिया। पुलिस अब इस मामले में चोर की तलाश कर रही है।
गरियाबंद में 3 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव बरामद किए जाने की खबर सामने आ रही है। अमलीपदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंडासर और नागेश के बीच नक्सलियों और फोर्स के बीच मुठभेड़ जारी है। बीते महीने अबूझमाड़ जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था।
ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा
छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ से ज्यादा के आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के बुलावे के बाद शुक्रवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा रायपुर ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. उनके बेटे हरीश कवासी को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष का चुनाव विनोद तावड़े कराएंगे
भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्षों और अपनी राष्ट्रीय टीम के सदस्यों के चयन के लिए 29 राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट जारी की है। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को इस लिस्ट में जगह मिली है। इसमें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी विनोद तावड़े को दी गई है।
पुलिस महकमे में ट्रांसफर, देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी
एक एएसआई, पांच प्रधान आरक्षकों सहित कुल 26 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी तबादला आदेश के मुताबिक एएसआई अशोक मिश्रा को पुलिस सहायता केंद्र केंदा से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस आरक्षक रेप केस में गिरफ्तार, जेल भेजा
कुरुद क्षेत्र की एक महिला को झाडफ़ूंक कराने की आड़ में शारीरिक संबंध बनाने तथा उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र की एक 26 वर्षीय महिला दुर्ग जिला के कोतवाली थाने पदस्थ आरक्षक किशोर कुमार सोनी (39) के सम्पर्क में आई। उसने दूसरा बच्चा चाहने के बाद भी नहीं आने की समस्या बताई। इस पर उक्त आरक्षक ने उसका झाड़ फूंक कराने के नाम पर लगातार शारीरिक संबंध बनाए तथा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा।
नए साल के पहले दिन IAS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
CG Breaking News : छत्तीसगढ़ में साल 2025 के पहले ही दिन आईएएस अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है। इसमें साल आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं।
नए साल के पहले दिन फंदे पर लटकी किन्नर
CG Breaking News : छत्तीसगढ़ के धमतरी में 2 दिनों पहले कथित ट्रांसजेंडर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के कपड़ों से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। मृतक ने कुछ लोगों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि वो उसी दहशत के कारण आत्महत्या कर रहा है। मृतक ने खुद को किन्नर बताया है और अपना नाम तिलक और टिकेश्वरी साहू लिखा है। उसने सुसाइड नोट में लाल स्याही से SP और DSP के नाम यह नोट लिखा है।
पुलिस सुसाइड नोट में बताए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पूरी घटना की जांच अब नए सिरे से की जा रही है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
नक्सलियों के नापाक मंसूबे फेल, 8 नग IED बरामद
नए साल के पहले दिन सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में सफल रहे। सीआरपीएफ 168 बटालियन एवं थाना बासागुड़ा की टीम ने तिमापुर दुर्गा मंदिर गौठान के समीप पगडंडी मार्ग पर लगाए गए 8 नग IED को बरामद कर नष्ट किया। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 8 नग आईईडी लगाया था। इसमें 03-03 किग्रा के 2 प्रेशर IED था. सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक इरादों को विफल किया गया। कोबरा 205 की बीडी टीम ने IED को मौके पर सुरक्षित नष्ट किया।
छत्तीसगढ़ की अन्य खबरें पढ़ें
तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
भिलाई के राय अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री, हिंदी मीडियम से की पढ़ाई
हैकर बनना चाहते हैं आप भी... हैकिंग की मास्टरी यहां सिखाई जा रही