भिलाई के राय अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री, हिंदी मीडियम से की पढ़ाई

Maryland USA Secretary of Higher Education sanjay rai : संजय राय ने भिलाई स्टील प्लांट में एक मजदूर को पिघलते लोहे के पास काम करते देख पढ़ाई का महत्व समझा।

author-image
Marut raj
New Update
Maryland USA Secretary of Higher Education sanjay rai the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Maryland USA Secretary of Higher Education sanjay rai : भिलाई के हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ने वाला छात्र आज अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री है। इस उपलब्धि से वह धारणा भी दूर हो गई, जिसमें कहा जाता है कि अंग्रेजी के बिना तरक्की नहीं हो सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मैरीलैंड, अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री (हायर एजुकेशन सेक्रेटरी) की। ये हैं भिलाई के संजय राय। वह भिलाई आए तो मीडिया से चर्चा में उन्होंने अपनी अमेरिका तक की यात्रा साझा की।

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन

भाषा तरक्की में कभी बाधा नहीं बनती

संजय का कहना है कि भाषा कभी भी प्रोग्रेस में बाधा नहीं बनती है। उनका कहना है कि  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में उनकी गणित के विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर मुलाकात हुई। प्रोफेसर उनके गणित के ज्ञान से प्रभावित हुए और उन्होंने कनाडा में पढ़ाई का अवसर दिया।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

कन्नाडा से एमएससी करने के बाद यूएसए से पीएचडी की। इसके बाद मैथ्स का ट्यूटर, लेक्चरार, असि. प्रोफेसर, एसो. प्रोफेसर और प्रोफेसर बने। वर्तमान में वह मैरिलैंड, यूएसए में उच्च शिक्षा मंत्री हैं।

BJP महिला नेता निकली फ्रॉड, 68 महिलाओं से ऐसे ठग लिए 28 लाख रुपए

मजदूर को देखकर पढ़ाई का महत्व समझ में आया

राय का कहना है कि जब वह क्लास-6 में पढ़ते थे, तब स्कूल के सभी छात्रों के साथ प्लांट घूमने
गए थे। प्लांट में एक व्यक्ति पिघलते लोहे के पास काम कर यहा था। वहीं, दूसरा उससे कम उम्र का व्यक्ति दूर कैबिन में बैठा था। इसी दृश्य को देखकर उनकी समझ में आया कि शिक्षा ही प्रोग्रेस का रास्ता है।

BJP महिला नेता निकली फ्रॉड, 68 महिलाओं से ऐसे ठग लिए 28 लाख रुपए

FAQ

संजय राय को विदेश में शिक्षा का अवसर कैसे मिला ?
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में गणित के विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर उनके ज्ञान से प्रभावित हुए और उन्होंने संजय राय को कनाडा में पढ़ाई का अवसर दिया। इसके बाद उन्होंने कनाडा से एमएससी और अमेरिका से पीएचडी पूरी की।
संजय राय को शिक्षा के महत्व का एहसास कब और कैसे हुआ ?
जब संजय राय क्लास-6 में थे, तब प्लांट विजिट के दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पिघलते लोहे के पास काम कर रहा था, जबकि दूसरा, जो कम उम्र का था, एक कैबिन में बैठा था। इस दृश्य ने उन्हें समझाया कि शिक्षा ही प्रगति का रास्ता है।
भिलाई के किस छात्र ने अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री (हायर एजुकेशन सेक्रेटरी) का पद संभाला है ?
भिलाई के संजय राय ने अमेरिका के मैरीलैंड में उच्च शिक्षा मंत्री (हायर एजुकेशन सेक्रेटरी) का पद संभाला है।

 

cg news in hindi भिलाई स्टील प्लांट Bhilai News Bhilai Steel Plant cg news hindi cg news update cg news live CG News Durg-Bhilai News भिलाई न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news