BJP महिला नेता निकली फ्रॉड, 68 महिलाओं से ऐसे ठग लिए 28 लाख रुपए

Chhattisgarh Fraud Case : छत्तीसगढ़ की महतरियों से बीजेपी की महिला नेता ने बड़ा फ्रॉड किया है। काम के बहाने नेता ने महिलाओं से लाखों रुपए वसूल लिए।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
BJP woman leader fraud duped 68 women 28 lakh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की महतरियों से बीजेपी की महिला नेता ने बड़ा फ्रॉड किया है। काम के बहाने नेता ने महिलाओं से लाखों रुपए वसूल लिए। नेता ने इस वारदात को अपने पति के साथ मिलकर अंजाम दिया। इस घटना में नेता ने 68 महिलाओं के साथ ठगी की। दरअसल, महिला नेता ने 68 महिलाओं दोना-पतरी के काम का झांसा दिया। महिला नेता ने इस काम में अधिक मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद उसने 68 महिलाओं के नाम पर 28 लाख रुपए का लोन लिया। 

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट


मिली जानकारी के मुताबिक, मुंगेली में बीजेपी महिला नेता और जिला पंचायत सदस्य ने अपने पति के साथ मिलकर 28 लाख रूपए का घोटाला किया है। दोनों ने मिलकर 68 महिलाओं के साथ ठगी है। जानकारी के मुताबिक लोरमी के डिण्डौरी क्षेत्र की जिला पंचायत रानू केशरवानी ने अपने पति संजय केशरवानी के साथ मिलकर 68 महिलाओं के नाम पर 28 लाख रूपए का लोन लिया।

New Year Party में आप भी पिएं छोटे-छोटे पेग, जानिए वजह

पैसा लेकर पति-पत्नी फरार

जब लोन का पैसा मिला तो पति-पत्नी ने इस पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। लंबे समय तक आरोपी लोन की किश्त भरते रहे। लेकिन सितंबर से किश्त जमा नहीं हो रही थी। इसके चलते लोन देने वाली कंपनी के कर्मचारी पीड़ित महिलाओं के घर पर पहुंचे। और मामला सबसे सामने आया। इस मामले में महिलाओं ने मुंगेली एसपी से लिखित में शिकायत की थी। शिकायत पर लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने पूरे मामले की जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद से ही दोनों पति-पत्नी फरार हैं।

IAS अफसरों को डिप्टी CM के आर्डर, बोले - कुर्सी छोड़िए, बाहर निकलिए...

दोना पतरी का काम दिलाने के नाम पर ठगा

खुड़िया निवासी प्रार्थी चितरेखा धुर्वे ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले, 4 जून 2023 को दोना पतरी का काम दिलाने के नाम पर जिला पंचायत सदस्य रानू केशरवानी और उसके पति संजय केशरवानी आए थे। दोनों इसके लिए दोनों ने महिलाओं से उनका राशन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो लिया था। इसके अलावा एलएनटी फाइनेंस बैंक लोरमी के एक फॉर्म में सभी से दस्तखत कराए थे। 

दोनों ने महिलाओं को आश्वासन दिया था कि उनके खाते में पैसे आ जाएंगे।  पुलिस की कार्रवाई में लोन देने वाले फाइनेंस कंपनी भी संदिग्ध में है। बता दें कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके से दूर-दूर तक के इलाकों में फ्रॉड महिला नेता और उसके पति का पड़ताल किया जा रहा है।

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन

FAQ

छत्तीसगढ़ में बीजेपी महिला नेता और उनके पति पर किस प्रकार का आरोप लगाया गया है?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी महिला नेता रानू केशरवानी और उनके पति संजय केशरवानी पर 68 महिलाओं से ठगी करने का आरोप है। उन्होंने महिलाओं को दोना-पतरी के काम का झांसा देकर उनके नाम पर 28 लाख रुपए का लोन लिया और फिर पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर कर फरार हो गए।
महिला नेता और उनके पति ने महिलाओं से ठगी करने के लिए कौन सा तरीका अपनाया था?
महिला नेता और उनके पति ने महिलाओं से उनका राशन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो लेकर, एलएनटी फाइनेंस बैंक के एक फॉर्म में हस्ताक्षर कराए। इसके बाद उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके खाते में पैसे आएंगे, जबकि असल में लोन का पैसा खुद के खाते में ट्रांसफर कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने महिलाओं की लिखित शिकायत पर मामले की जांच शुरू की और पाया कि आरोप सही थे। लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी भी संदिग्ध है। इस मामले में महिला नेता और उनके पति फरार हैं, और पुलिस उनका पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है।

 

Chhattisgarh News BJP CG News chhattisgarh crime news chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg crime news Chhattisgarh Fraud Case CG Fraud Case cg news update cg news today